Khesari Lal Yadav Video Viral: खेसारी लाल यादव ने लगाया पोछा, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो, हुआ वायरल

इस वीडियो में खेसारी लाल यादव पोछा लगाते दिख रहे हैं. इसमें खेसारी के परदेसिया गाने की हीरोइन श्वेता मेहरा का बोल्ड अंदाज भी नजर आ रहा है.

Advertisement
Khesari Lal Yadav Viral Video Pardesiya Song Khesari Lal Yadav Viral Video Pardesiya Song

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का पोछा लगाते हुए वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में उनके नए हिट गाने का ऑडियो भी सुनाई दे रहा है. ये गाना है 'परदेसिया'. इस गाने को भोजपुरी दर्शकों ने जबरदस्त प्यार दिया है. यही कारण है कि दो ही दिन में इस गाने को 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

हिट मशीन के नाम से मशहूर खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. करोड़ों लोगों में उनके प्रति दीवानगी उनके गाने को हिट करा देती है. ऐसे में वो कभी अपने गानों को प्रमोट करने के लिए वीडियो बनाते नहीं दिखते लेकिन हाल में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका नया गाना भी सुनाई दे रहा है.

इस वीडियो में खेसारी लाल यादव पोछा लगाते दिख रहे हैं. इसमें खेसारी के परदेसिया गाने की हीरोइन श्वेता मेहरा का बोल्ड अंदाज भी नजर आ रहा है. खेसारी लाल यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. इस वीडियो को उन्होंने अपने गाने के प्रमोशन के तौर पर बनाया है.

खेसारी ने इंस्ट्राग्राम पर अपना ये वीडियो पोस्ट किया है जिसे 70 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 2200 से ज्यादा कमेंट्स किए गए हैं. इस वीडियो के कैप्शन में खेसारी लाल यादव ने लिखा है... 'Stay Home, Stay Happy with Pardesiya'.

Advertisement

हालांकि, अब उनका ये नया गाना भी हिट हो गया है. श्वेता मेहरा के साथ खेसारी लाल यादव ने गाने के वीडियो में जबरदस्त डांस किया है. वहीं खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की आवाज का जादू भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. यह गाना हिंदी गाने परदेसिया का भोजपुरी वर्जन कहा जा सकता है. क्योंकि इसमें धुन और लाइनें भी मिलती जुलती हैं.

देखें दो दिन में यू-ट्यूब पर छा जाने वाला गाना परदेसिया का वीडियो...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement