मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर नाला गली निवासी एक्टर अक्षत उत्कर्ष (26) की मुम्बई में 27 सितंबर की रात मौत हो गई थी. अंधेरी स्थित गोकुल सोसायटी में किराए के फ्लैट में शव मिला था. मुम्बई की अंबोली थाने की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा था.
अब कहने को तो रकुल प्रीत पहले भी कई मौकों पर वेकेशन पर गई हैं, लेकिन उनकी ये छुट्टी कुछ खास है. रकुल जिस रिजॉर्ट में रुकी हैं, वो ना सिर्फ खूबसूरत है बल्कि कई मायनों में दूसरे पांच सितारा होटलों से भी जुदा है. रकुल प्रीत मालदीव के LUXSouth Ari Atoll में रुकी हुई हैं. उस रिजॉर्ट में 193 प्राइवेट विला हैं. सिर्फ यही नहीं इस रिजॉर्ट में एक नहीं बल्कि आठ बड़े-बड़े रेस्टोरेंट हैं. पार्टी करने के लिए पांच बार भी बनाए गए हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल की जिंदगी पूरी तरह हिल चुकी है. दूसरों की दुनिया हिलाकर रख देने वाले पोपटलाल इस समय खुद नहीं संभल पा रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से तूफान एक्सप्रेस में उनकी नौकरी चली गई है. अब नौकरी तो गई, इसके अलावा शादी के रिश्ते जो आ रहे थे,वो भी टूटने लगे. किसी बेरोजगार से कोई लड़की क्यों शादी करेगी, इसी वजह से पोपटलाल काफी परेशान हो चुके हैं. लेकिन पोपटलाल इतनी जल्दी हिम्मत हारने वालों में से नहीं है. उन्होंने गोकुलधाम के लोगों के सामने प्रस्ताव रख दिया है कि वे कुछ समय के लिए कोई भी नौकरी करने को तैयार हैं. वे सभी से काम मांग रहे हैं.
पंजाबी मॉडल और सिंगर सारा गुरपाल ने बिग बॉस में हिस्सा लेते ही लोकप्रियता के मामले में कई पायदान का इजाफा कर लिया था. पंजाब की कुड़ी को पूरा देश जानने-पहचानने लगा था. ऐसे में अब जब सारा गुरपाल अपना बर्थडे सेलिब्रट कर रही हैं, तो हर कोई उन्हें इस खास मौके पर बधाई दे रहा है. पंजाबी इंडस्ट्री के अलावा सारा के कई फैन्स भी उन्हें विश कर रहे हैं.
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के परिवार में जल्द ही एक नया मेहमान शामिल होने वाला है. कपिल एक बार फिर से पिता बनने जा रहे हैं. कपिल की पत्नी दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और जनवरी 2021 में उनकी ड्यू डेट है. जानकारी के मुताबिक कपिल की मां मुंबई पहुंच गई हैं और जल्द ही उनका बाकी परिवार भी मुंबई आने वाला है.
लॉकडाउन खुलने के बाद से ही तमाम बॉलीवुड और टीवी सेलेब्रिटीज छुट्टियां मनाने मालदीव जा चुके हैं. तापसी पन्नू, वरुण धवन, दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ, काजल अग्रवाल, नेहा धूपिया और अंगद बेदी समेत तमाम सितारे बीते दिनों मालदीव में थे और उन्होंने वहां पर बिताए वक्त की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बिहार के यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी पर 500 करोड़ का मानहानि का केस किया है. राशिद ने कथित तौर पर अक्षय कुमार का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस में घसीटा था. राशिद के वायरल हो रहे वीडियो में उसने अक्षय कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने रिया चक्रवर्ती को कनाडा भागने में मदद की थी.
ऐश्वर्या राय साल 1994 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. उन्होंने दुनियाभर की खूबसूरत महिलाओं को हराकर महज 21 साल की उम्र में यह बेहतरीन ताज अपने नाम किया था. खिताब को जीतने से पहले ऐश्वर्या राय से सवाल किया गया था, जिसका जवाब उन्होंने बहुत खूबसूरती से दिया था. ऐश्वर्या द्वारा मिस वर्ल्ड 1994 पेजेंट में जवाब साफ करता है कि उन्होंने ये खिताब क्यों जीता था.
ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. दीपिका अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े स्पेशल मोमेंट फैंस के साथ शेयर करत रहती हैं. दीपिका अपने पति शोएब संग फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं. दोनों के बीच स्पेशल केमिस्ट्री है. शोएब और दीपिका फैंस को कपल गोल्स देते हैं. अब दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में दीपिका अपना टैटू फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. दरअसल, दीपिका ने अपने हाथ पर नया टैटू बनवाया है. उन्होंने अपने हाथ पर 'Shoaika' लिखवाया है. बता दें कि दीपिका और शोएब के नाम को मिलाकर Shoaika बनाया गया है.
लौट आया हैं कानपुर का सबसे बड़ा गुंडा विकास दुबे, फिल्म 'हनक' में दिखेंगी कानून और अपराध को अपना हथियार बनाकर खूनी खेल खेलनेवाले इस माफिया बदमाश की सबसे बड़ी कहानी. जिस गुंडे की दहशत से कानपुर क्या पूरा यूपी थर्राता था, जिसके आतंक के खौफ का दायरे में कानून और राजनीति भी नहीं बचे, एनकाउंटर में ढेर हुए इस शैतान की कहानी अब दिखेगी बड़े पर्दे पर फिल्म 'हनक' में.
एक्टर सलमान खान के ड्राइवर और दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद सलमान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया था. इस खबर के बाद से ही ये चर्चा होने लगी थी कि क्या सलमान खान बिग बॉस 14 होस्ट करेंगे या नहीं. फैंस के लिए खुशी की खबर ये है कि सलमान खान और उनकी फैमिली का कोविड टेस्ट निगेटिव आया है.
स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का बाद ही सलमान खान और उनकी फैमिली ने टेस्ट कराया और खुद को आइसोलेट किया था. अब उनकी रिपोर्ट आ गई है. उनका टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आया है. प्रीकॉश्न्स को फॉलो करते हुए बीएमसी ने उनका घर सैनिटाइज कराया है. पहले खबरें थी कि सलमान खान एक हफ्ते तक खुद को आइसोलेट करेंगे, लेकिन अब खबर है कि वो बिग बॉस शूट करेंगे.
कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार के एपिसोड में डेयरी कारोबार संभालने वाले योगेश हॉटसीट पर पहुंचे. जौनपुर से आए योगेश के साथ बातचीत में अमिताभ ने तमाम दिलचस्प सवालों के जवाब दिए. एक तरफ जहां योगेश हल्के मिजाज के साथ खेल खेल को आगे बढ़ाते हुए अपनी तमाम निजी बातों पर हंसी मजाक करते रहे वहीं अमिताभ ने भी योगेश के सवालों के जवाब दिए.
एक्ट्रेस गौहर खान जैद दरबार संग रिलेशनशिप में हैं. कुछ पहले ही दोनों ने अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया. अब दोनों की शादी को लेकर खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों 22 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि शादी को लेकर अभी कपल की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इसी बीच दोनों वेकेशन के लिए दुबई पहुंच गए हैं. जैद दरबार ने सोशल मीडिया पर गौहर संग दुबई से फोटोज शेयर की हैं. दोनों साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं.
गैल गडोट की वंडर वुमन 1984 यूएसए में क्रिसमस के दिन रिलीज होगी लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्टार पर इसे 16 दिसम्बर को रिलीज किया जा रहा है. वंडर वुमन के अंतरराष्ट्रीय फैन्स के लिए यह एक बढ़िया खबर है. यह फिल्म HBO मैक्स पर भी उपलब्ध होगी. खास बात यह है कि रिलीज के एक महीने तक आप इसे फ्री में देख सकेंगे. उसके बाद इसपर रेंटल प्राइस लगाया जायेगा.
'यू मी और हम' और 'शिवाय' के बाद अजय देवगन एक बार फिर से डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठने के लिए तैयार हैं. अजय देवगन अब फिल्म मेडे (MayDay) नाम की फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. अजय की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल निभा रहे हैं. लेटेस्ट खबर के मुताबिक एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी इसका हिस्सा बन गई हैं. इस फिल्म में अजय देवगन खुद भी एक्टिंग करने वाले हैं.
बिग बॉस 14 के घर से शार्दुल पंडित बाहर हो गए हैं. घर में जब वो गए थे, तो उन्होंने अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बात की थी. अब जब शार्दुल घर से बाहर आ गए हैं तो उन्होंने बताया कि उनके पास कोई काम नहीं है. उन्हें अभी भी काम चाहिए. न्यूज एजेंसी से बात करते हुए शार्दुल ने कहा- 'अभी यहां जीरो काम है. ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने मुझसे कॉन्टैक्ट किया जैसे गीता कपूर ने कहा कि अगर तुम्हें पैसे चाहिए तो हमें बताओ. तो मैंने उन्हें कहा मुझे काम चाहिए.'
दिग्गज कलाकार दारा सिंह का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 19 नवंबर को 1928 को हुआ था. दारा सिंह ने एक्टिंग और पहलवानी में पहचान बनाई. उनके आगे दुनिया के बड़े-बड़े पहलवान टिक नहीं सके. दारा सिंह ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के 200 किलो के किंग कॉग जैसे पहलवान को धूल चटा कर इतिहास रचा था. 130 किलो के दारा सिंह ने किंग कॉन्ग को पटखनी देते हुए रिंग के बाहर ही फेंक दिया था. दारा सिंह का ये दांव हैरान कर देने वाला था.
बिग बॉस 14 में कविता कौशिक जब से आई हैं, किसी न किसी कारण से खबरों में रहती हैं. एजाज खान संग उनकी लड़ाई ने तो तूल ही पकड़ लिया. एक्ट्रेस काम्या पंजाबी हमेशा कविता के सपोर्ट में रहती हैं. अब कविता को को-स्टार रहे कीकू शारदा भी उनके सपोर्ट में आ गए हैं. कीकू शारदा ने वीडियो में कहा- कविता कौशिक बिग बॉस के घर में हैं. आपसे रिक्वेस्ट है, उन्हें वोट कीजिए, सपोर्ट कीजिए. उनके साथ मेरी बहुत लंबी जर्नी रही है. हमने साथ एफआईआर शो किया था. हमने 8 साल साथ काम किया. वो बहुत अच्छी इंसान हैं. सही मुद्दों पर अपनी आवाज उठाती है. कुछ गलत हो रहा होता है तो लड़ती हैं. लेकिन सही चीजों के लिए लड़ती हैं. जिसतनी वो प्यारी हैं उतनी ही मजबूत हैं. उन्हें सपोर्ट करिए. वोट करिए.
किसने सोचा था कि हॉलीवुड एक्ट्रेस डॉली पारटन कोरोना वायरस की वैक्सीन ढूंढ निकालेंगी. कई खबरों के मुताबिक हाल ही में New England Journal of Medicine ने बताया है कि कंट्री म्यूजिक लीजेंड डॉली पारटन ने Moderna की कोविड-19 वैक्सीन को फंडिंग दी थी. असल में डॉली ने इस साल की शुरुआत में Vanderbilt University के कोरोना वायरस रिसर्च फंड में पैसे दान किये थे, मॉडर्ना उसी से जुड़ा है.
एक्टर शार्दुल पंडित ने बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली. शो में वो थोड़े डाउन नजर आए. हालांकि, उन्होंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की. शार्दुल बीबी अदालत टास्क में नॉमिनेट हो गए. इसके बाद वो शो से एविक्ट हो गए. एविक्शन के बाद शार्दुल ने बिग बॉस के घर के बारे में बताया. उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो घर से जुड़कर आभारी महसूस कर रहे हैं. मिरर ऑनलाइन से बातचीत में उन्होंने, 'मैं बाकी कंटेस्टेंट्स की तुलना में अभी भी कॉमनर हूं. तो फेक्ट ये है कि मैं बड़े स्टार सलमान खान द्वारा होस्टेड शो में लाखों फॉलोइंग वाले कंटेस्टेंट्स के साथ कम्पीट कर रहा था. ये बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पास बड़े प्रोजेक्ट्स की भरमार है. ऐसे उनके पास काम करने को लेकर मुश्किलें भी खड़ी हो रही हैं. आलिया भट्ट बहुत तेजी और मेहनत से संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी की शूटिंग मुम्बई की फिल्म सिटी में कर रही हैं. इस लम्बी फिल्म की शूटिंग को अक्टूबर के अंत तक खत्म हो जाना चाहिए था, लेकिन अब इसका शेेड्यूल दो और हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है.
बिग बॉस के घर छोटी-छोटी बातों में दोस्त, दुश्मन बन जाते हैं और दुश्मन, दोस्त. बिग बॉस 14 के घर में कई दोस्ती हुईं और टूटी. लेकिन अभी तक जो दोस्ती बरकरार रही वो थी रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला (रुबीनव) और जैस्मिन भसीन की दोस्ती. रुबीनव और जैस्मिन शुरुआत से ही एक-दूसरे का सपोर्ट करते नजर आए. हालांकि, जब से अली गोनी ने शो में एंट्री ली है जैस्मिन भसीन के तेवर थोड़े बदले नजर आ रहे हैं. कैप्टेंसी टास्क में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. अली गोनी राहुल को सपोर्ट कर रहे थे. इसलिए जैस्मिन ने भी रुबीना का सपोर्ट न करते हुए राहुल की तरफ से खेलती नजर आईं. इस टास्क में रुबीनव और जैस्मिन के बीच थोड़ी खटास देखने को मिली.
बिग बॉस 14 के घर निक्की तंबोली ने जब एंट्री ली तो पहले ही हफ्ते में छा गईं. सीनियर्स और सलमान खान से भी निक्की को खूब तारीफ मिली. निक्की तंबोली को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं. निक्की हर मुद्दे पर अपना स्टैंड लेती हैं. बेझिझक किसी से भी भिड़ जाती हैं. वो जब टास्क में होती हैं तो अकेले खेलती हैं. उनका अलग ही रूप देखने को मिलता है. बुधवार के एपिसोड में निक्की तंबोली और एजाज खान के बीच बहसबाजी हुई. एजाज बोलते हैं सर्कस का जोकर बन गई है, सब लोग हंसते रहते हैं. जोकर को देखने में भी मजा आता है, इसको लगता है कि ये हीरोइन लग रही है. तो इस पर निक्की बोलती हैं विक्टिम कार्ड खेलो. एजाज बोलते हैं कि अपनी चेली को सुना रही है. पहले जान नौकर निला था अब ये कविता मिल गई तुझे. तू भी बर्बाद होगी.
'बाहुबली' प्रभास की आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' चर्चा में बनी हुई है. गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दी है. प्रभास की यह मेगा बजट फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी. एक्टर प्रभास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है. प्रभास ने बताया कि आदिपुरुष, 11-8-2022 यानी 11 अगस्त 2022 को बड़े पर्दे पर दर्शकों के सामने होगी.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के ड्राइवर सहित दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सलमान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. सलमान बिग बॉस-14 को होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में अब ये देखना होगा कि क्या वो आने वाले एपिसोड के लिए उपलब्ध रहते हैं या नहीं. सलमान खान ने हाल ही में राधे फिल्म की शूटिंग शुरू की. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी नजर आएंगी. इन सबके बीच, सलमान बिग बॉस सीजन 14 के होस्ट के रूप में भी लौटे हैं.