खबरों के मुताबिक शाहरुख का प्रोफेट में 45 फीसदी हिस्सा होने वाला है. अगर ये सच हो जाता है तो पठान में शाहरुख की फीस बहुत ज्यादा होना तय है. आसान शब्दों में अगर फिल्म 100 करोड़ कमाती है तो शाहरुख उसमें से 45 करोड़ रुपये ले लेंगे.
बताया जा रहा है सैफ अली खान को ऑटोबायोग्राफी लिखने का मन तो है, लेकिन उन्हें इस बात का डर सता रहा कि उनकी किताब पर कई लोग नकारात्मक प्रतिक्रिया देंगे. एक पॉडकास्ट में सैफ ने कहा है- मुझे सच में अभी नहीं पता है अगर मैं लोगों की गाली-गलौज के लिए तैयार हूं या नहीं. किताब लिखते समय काफी काम करना पड़ता है. और फिर आपको सच्चाई भी बतानी पड़ती है जो कई लोगों को परेशान कर सकती है.
खबर आ रही है कि उस नए गाने को प्रमोट करने के लिए पहली बार सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल कपिल शर्मा शो पर पहुंचे हैं. लेकिन ये खबर कितनी पक्की है ये बता पाना मुश्किल है क्योंकि सोशल मीडिया वायरल फोटो को देख सिर्फ ऐसे कयास ही लगाए जा रहे हैं. फोटो में दोनों सिद्धार्थ और शहनाज किसी सेट पर खड़े दिख रहे हैं.
जय भानुशाली ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसा ट्वीट किया है जो इस समय वायरल हो चुका है. ट्वीट में जय ने लिखा है- जो भी कंपनी कोरोना की वैक्सीन तैयार कर रही है, वो जल्दी लोगों तक उसे पहुंचाए. अब हमे तो कोरोना का डर रहा नहीं है. अभी लॉन्च करोगे तो इज्जत रहेगी नहीं तो कुछ टाइम के बाद बॉरगेनिंग शुरू हो जाएगी. लोग बोलने लगेंगे कि देना है तो दो वरना बहुत बैठे हैं.
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ हाल ही में अपने ब्रेकअप को लेकर काफी चर्चा में रहीं. कृष्णा श्रॉफ का उनके बॉयफ्रेंड इबान हायम के साथ ब्रेकअप हो गया था. जिसके बाद कृष्णा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इबान की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी थी. साथ ही उन्होंने फैन्स से अपील की थी कि वो उन्हें इबान की तस्वीरों में टैग नहीं करें.
नहाय खाय के साथ ही छठ पूजा (Chhath) के महापर्व का आगाज हो चुका है. गुरुवार के दिन देशभर में लोग छठ पूजा का पर्व मना रहे हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह का छठ गीत उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. गाने को अब तक लाखों हिट्स मिल चुके हैं.
कौन बनेगा करोड़पति के इस शुक्रवार के एपिसोड में भी हर बार की तरह एक कर्मवीर हॉटसीट पर विराजमान होंगी. इस बार केबीसी में अमिताभ जिस कर्मवीर से दर्शकों को रूबरू करवाएंगे उनका नाम है अनुराधा भोसले. उन्होंने हजारों बच्चों को चाइल्ड लेबर यानि बाल श्रम से आजादी दिलाई है और वह इसी मिशन में लगातार जुटी हुई हैं.
बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर 20 नवंबर को अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. तमाम स्टार्स और सेलेब्रिटीज ने तुषार को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इसी क्रम में करीना कपूर खान ने भी अपने पुराने दोस्त को तुषार कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. करीना कपूर खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है.
अमेरिकन सिंगर बॉबी ब्राउन जूनियर के 28 वर्षीय बेटे की मौत हो गई है. लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा घटनास्थल से जुड़ी कुछ जानकारियां लॉस एंजेलिस टाइम्स को उपलब्ध कराई गई हैं. LA पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक लॉस एंजेलिस स्थित उनके घर पर बुधवार को बॉबी के बेटे की डेडबॉडी पाई गई.
राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं. साल 2003 में मुन्नाभाई एमबीबीएस से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजकुमार हिरानी ने बॉलीवुड को कई बढ़िया फिल्में दी हैं. हिरानी फिल्मों में बेहतरीन निर्देशन और बढ़िया कहानी को दिखाते ही है, साथ ही उन्होंने बहुत के बड़े एक्टर्स की किस्मत को भी पलटा है. लेकिन एक सुपरस्टार जिसके करियर की गाड़ी हिरानी ने एक नहीं बल्कि दो बार पटरी पर लायी है, वो हैं संजय दत्त.
बिग बॉस 14 में गुरुवार के एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क दिया गया. इस टास्क में आखिर में जैस्मिन भसीन और कविता कौशिक रेस में बची हैं. दोनों बराबर से टक्कर दे रही हैं. लेकिन इस टास्क के दौरान कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के बीच मतभेद देखने को मिले. शो की सबसे क्यूट जोड़ी के बीच इस टास्क में ठनाठनी हो गई. दोनों के मत मिल नहीं रहे थे. दरअसल, ये सब तब शुरू हुआ जब रुबीना जैस्मिन से गेम प्लान डिस्कस कर रही होती हैं.
इस बार टीआरपी में खास बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए खुशखबरी है. वहीं बड़े रियलिटी शो बिग बॉस और कौन बनेगा करोड़पति अभी भी इस रेस से बाहर हैं. राजन शाही का शो अनुपमां लंबे समय से पहले नंबर पर बना हुआ है. इस हफ्ते भी शो ने अपनी पकड़ बनाई हुई है. शो की स्टोरी लाइन फैंस को पसंद आ रही है. सीरियल को 8547 इंप्रेशन मिले हैं. इंडियाज बेस्ट डांसर चौथे नंबर पर आ गया है. शो की टीआरपी दूसरे नंबर से सीधे चौथे पर आ गई है. सीरियल को 5411 इंप्रेशन मिले हैं.
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता लोखंडे एक अवॉर्ड फंक्शन में एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट देंगी. ये अवॉर्ड फंक्शन उसी चैनल पर आएगा जिस पर शो पवित्रा रिश्ता आता था. परफॉर्मेंस की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं. लेकिन ये सभी के लिए इमोशनल मोमेंट होगा, जब अंकिता सुशांत सिंह राजपूत की मेमोरीज को री-क्रिएट करेंगी.
कोरोना वायरस की वजह से लगा लॉकडाउन देशभर में जब से हटा है स्टार्स घर से बाहर निकलकर काम पर तो जा ही रहे हैं, साथ ही छुट्टियां भी मना रहे हैं. ज्यादातर स्टार्स मालदीव्स में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट एली अवराम भी मालदीव में छुट्टियों के मजे ले रही हैं. एली के अलावा इन दिनों दिशा पाटनी भी बीच पर समय बिता रही हैं. दिशा भी मालदीव्स में हैं. उन्होंने हाल ही में ब्लू कलर की बेहद क्यूट बिकिनी पहनी हुई हैं. इस फोटो में दिशा की अदाएं फैन्स का दिल जीत रही हैं.
बिग बॉस 14 में नैना सिंह ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली. शो में उनकी जर्नी ज्यादा लंबी नहीं रहीं. अब शो से बाहर निकलने के बाद नैना सिंह बहुत नाराज हैं. उनका कहना है कि उन्होंने शो में बहुत कुछ दिया, लेकिन बिग बॉस ने कुछ नहीं दिखाया. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, नैना सिंह ने कहा- 'हर कोई अपने हिसाब से गेम खेलना चाहता है. कोई सहानुभूति तो कोई विक्टिम कार्ड का इस्तेमाल करता है. मेरी जर्नी के बारे में मुझे जो सबसे खराब चीज लगी वो ये कि जहां भी मैंने पर्सनल लाइफ के बारे में बात की थी, जैसे मास्क टास्क, उसे दिखाया ही नहीं गया.'
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के बेटे और एक्टर सिकंदर खेर सोशल मीडिया की मदद से काम मांग रहे हैं. सिकंदर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने काम मांगा है. माना जा रहा है कि अब उनके पास काम नहीं है उन्हें काम चाहिए. सिकंदर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ''मुझे काम चाहिए. मैं हंस भी सकता हूं.''
कोरियोग्राफर प्रभुदेवा सितंबर महीने में बिहार बेस्ड फिजियोथेरेपिस्ट से शादी के बंधन में बंधे. सोर्स ने IndiaToday.in.को ये जानकारी दी. ये शादी प्रभुदेवा के मुंबई रेजिडेंस में हुई. कपल इन दिनों चन्नई में रह रहा है. प्रभुदेवा ने इतने दिनों से अपनी शादी को सीक्रेट रखा हुआ है. प्रभुदेवा फिजियोथेरेपिस्ट से तब मिले जब वो उनके पास अपनी बैक पेन के ट्रीटमेंट के लिए गए थे. यहीं से दोनों के बीच लाइकिंग शुरू हुई.
हमेशा से ही बिग बॉस का शो स्टार्स के लिए प्रमोशन्स का फेवरेट स्पॉट रहा है. बड़े सेलेब्स सलमान खान के इस शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहे हैं. अब इस शो में पहली बार टीवी क्वीन एकता कपूर नजर आने जा रही हैं. एकता कपूर अपनी अपकमिंग टीवी सीरीज बिच्छु का खेल के प्रमोशन के सिलसिले में शो में एंट्री मारेंगी. उनके साथ शो में मिर्जापुर के मुन्ना भैया यानी एक्टर दिव्येंदु शर्मा भी नजर आएंगे.
पार्थ की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. अब उन्होंने अपने फैन्स के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. यह फोटो पार्थ के पहले फोटोशूट से है. इस फोटो में व्हाइट ब्लेजर और ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप्स वाली शर्ट पहने पार्थ काफी हैंडसम लग रहे हैं. फोटो को देखकर साफ है कि पार्थ शुरुआत से ही इंडस्ट्री में छाने के लिए तैयार थे और उनका ट्रांसफॉर्मेशन भी कमाल है.
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के फैशन सेंस को हर कोई फॉलो करना चाहता है. हर कोई उनसे फिटनेस टिप्स लेना चाहता है. एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. मलाइका के फोटोज भी अक्सर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में मलाइका धर्मशाला वेकेशन पर गई थीं. धर्मशाला वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. मलाइका ने यहीं पर दिवाली सेलिब्रेट की थी. बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी उनके साथ थे. मलाइका ने अपने वेकेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं. एक्ट्रेस करीना कपूर खान और तैमूर अली खान भी उनके साथ थे. मलाइका ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो तैमूर और करीना के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
कमाई इंसान की जिंदगी का कटु सत्य है. अपने आप को पालने, परिवार को संभालने या फिर किसी ट्रिप पर ही जाने के लिए इंसान को पैसे कमाने ही पड़ते हैं. बॉलीवुड स्टार्स इंडस्ट्री के सबसे आमीर लोगों में से क्यों ना हो लेकिन शुरुआती दिनों में उन्होंने भी स्ट्रगल किया था और आम नौकरियों से पैसे कमाए थे. अब अली फजल ने बताया है कि उनकी पहली सैलरी क्या थी. अली फजल ने ट्वीट किया कि उनकी पहली सैलरी 8000 रुपये थी. यह पैसा उन्होंने 19 साल की उम्र में कॉल सेंटर में काम करके कमाए थे. उन दिनों अली कॉलेज में पढ़ा करते थे और कॉलेज की फीस भरने के लिए उन्होंने कॉल सेंटर में नौकरी की थी.
टीवी सीरियल ये जादू है जिन का में अहम किरदार निभाने के बाद एक्टर आमिर सलीम खान अब आने वाले सीरियल नमक इस्क का में काम करने को तैयार हैं. श्रुति शर्मा और आदित्य ओझा स्टारर यह शो जल्द ही टीवी पर आने वाला है और आमिर इसमें आदित्य के बड़े भाई का किरदार निभाने वाले हैं. यह दोनों भाई एक ही लड़की के प्यार में पड़ जाएंगे.
बिग बॉस 14 के घर में गुरुवार के एपिसोड में बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क दिया. इस टास्क में जैस्मिन भसीन, अली गोनी, एजाज खान और कविता कौशिक दावेदार थे. इन चारों के बीच ये टास्क हुआ. इस टास्क में चारों पुराने कैप्टेन (जैस्मिन भसीन, अली गोनी, एजाज खान और कविता कौशिक) को बॉक्स में बैठना था. बाकी घरवालों को उन्हें डिस्टर्ब करना था और बॉक्स से बाहर निकालना था. इस टास्क को लेकर जान बहुत एक्साइटेड थे. और वो कविता कौशिक को बॉक्स से बाहर निकालना चाहते थे. जान ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की. उन्होंने कविता के ऊपर तेल की पूरी बोतल डाल दी. और वो लगातार कविता पर स्प्रे करते नजर आए. अली गोनी भी कविता पर स्प्रे कर रहे थे. पूरे टास्क में निक्की ने जान को बहुत रोकने की कोशिश की, लेकिन जान माने नहीं. वो बोलते हैं कविता कैप्टन नहीं चाहिए, लाल मिर्च लेकर आ...
बिग बॉस 14 के घर में निक्की तंबोली और जान कुमार सानु के बीच के इक्वेशन कई बार बदले हैं. दोनों कभी बहुत अच्छे दोस्त बन जाते हैं, तो कभी दोनों एक-दूसरे सामने खड़े हो जाते हैं. जान की मां रीता भट्टाचार्य भी शो को बहुत करीब से फॉलो कर रही हैं. वो पहले भी निक्की और जान की इक्वेशन पर बात कर चुकी हैं. अब नई रिपोर्ट्स हैं कि जान की मां ने दिवाली गिफ्ट के तौर पर निक्की के लिए कंबल भेजा था. लेकिन जब निक्की ने जान पर किस करने को लेकर इल्जाम लगाए तो जान की मां ने अपना माइंड बदल लिया. उन्होंने निक्की को कंबल भेजने के लिए बिग बॉस की टीम को मना कर दिया.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने देखते ही देखते हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पांव जमा लिया है. एक्ट्रेस पहले भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन चुकी हैं और एक बार फिर से अपनी नई हॉलीवुड फिल्म लेकर आ रही हैं. फिल्म का नाम वी कैन बी हीरोज है. हाल ही में उन्होंने फिल्म का टीजर शेयर किया है जिसमें उनके किरदार का लुक भी नजर आ रहा है. एक्ट्रेस फिल्म में बेहद यूनिक अंदाज में नजर आ रही हैं.
सुष्मिता सेन ने गुरूवार को अपना 45वां जन्मदिन मनाया. उनके बर्थडे को खास बनाने के लिए बेटियों से लेकर मां और बॉयफ्रेंड सभी ने भरपूर कोशिश की और कामयाब भी हुए. सुष्मिता के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया. रोहमन ने सुष्मिता के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है जिसमें वह सुष्मिता को किस कर रहे हैं.
टास्क में जैस्मिन, कविता , अली गोनी और एजाज के बीच टक्कर देखने को मिलती है. अब क्योंकि एजाज के कंधे में चोट लगी है, ऐसे में पवित्रा उनका प्रतिनिधित्व करती दिख जाती हैं. टास्क के तहत चारों दावेदारों को अलग-अलग कार्टन में बंद कर दिया जाता है. अब जो भी कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा समय तक उस कार्टन में रहेगा, वो नया कैप्टन बन जाएगा. अब घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स को भी कुछ पॉवर दी गई हैं. वे अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट भी कर सकते हैं और वे किसी को परेशान भी कर सकते हैं. ऐसे में टास्क के दौरान जान कुमार, कविता पर अच्छे से अपनी भड़ास निकालते हैं. वे कभी मिर्च का स्प्रे करते हैं तो कभी तेल फेंक रहे होते हैं. खैर टास्क आगे बढ़ता है और अंत में कविता कौशिक और जैस्मिन के बीच ये लड़ाई रह जाती है. अब कौन घर का अगला कैप्टन बनेगा, ये आने वाले एपिसोड में साफ हो जाएगा.
बिग बॉस सीजन 14 में रुबीना और अभिनव के रूप में एक जोड़ी ने एंट्री मारी थी. उम्मीद के मुताबिक ये जोड़ी अभी तक काफी मजबूती से अपना गेम दिखा रही है. वूट की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें जैस्मिन बता रही हैं कि अभिनव ने उन्हें सफल शादी को लेकर क्या बताया था. जैस्मिन के मुताबिक अभिनव ने उन्हें शादी के पांच फायदे बताए थे. अभिनव के मुताबिक रुबीना से शादी करने के बाद उनका स्लीपिंग पैटर्न काफी सुधर गया है. अब वे टाइम पर सोते हैं और टाइम पर ही उठ जाते हैं. ऐसे में उनकी जिंदगी में काफी अनुशासन आ गया है.