Monalisa Instagram: श्रीदेवी के गाने पर मोनालिसा का जलवा, एक्ट्रेस की 'हवा-हवाई' देखकर दिल दे बैठे फैंस!

Monalisa Instagram Reel: मोनालिसा ने इंस्टाग्राम रील में श्रीदेवी के सुपरहिट गाने 'हवा-हवाई' पर डांस कर रही हैं. पर्पल मिनी स्कर्ट और व्हाइट स्लीवलेस रिब्ड क्रॉप टॉप में मोनालिसा काफी हॉट लग रही हैं. फैंस को उनका यह अंदाज़ बहुत पसंद आ रहा है.

Advertisement
Monalisa Instagram reel Monalisa Instagram reel

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • मोनालिसा की रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
  • इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं

Bhojpuri Actress Monalisa Instagram Reel: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मोनालिसा ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, इसमें वह श्रीदेवी के गाने पर डांस करती नज़र आ रही हैं. मोनालिसा के इंस्टाग्राम पोस्ट खूब वायरल होते हैं. फैंस को मोनालिसा की फोटो और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.

नए वायरल वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस इस रील में श्रीदेवी के सुपरहिट गाने 'हवा-हवाई' में डांस कर रही हैं. पर्पल मिनी स्कर्ट और व्हाइट स्लीवलेस रिब्ड क्रॉप टॉप में मोनालिसा काफी हॉट लग रही हैं. फैंस को उनका यह अंदाज़ बहुत पसंद आ रहा है. मोनालिसा के इस पोस्ट पर मात्र 18 घंटे में अबतक 60 हज़ार के करीब लाइक्स और 600 कमेंट्स आ चुके हैं. 

Advertisement

मोनालिसा की रील पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "क्या बवाल लग रही हो." एक अन्य फैन ने लिखा दिल का एमोजी पोस्ट करते हुए लिखा, "क्या बात है मोहना, हॉट लग रही हो." एक ने लिखा, " आखिरी में आपको मोहना हंसी का मैं दीवाना हो गया."  

मोनालिसा के फैंस देशभर में मौजूद हैं. साउथ से लेकर हिंदी टीवी इंडस्ट्री तक उन्होंने कई फिल्म और सीरियल्स में काम किया है. इस रील में डांस करते-करते मोनालिसा अपने पॉपुलर सीरियल 'नजर' के किरदार डायन मोहना का अवतार ले लेती हैं.  इसी लिए उन्होंने कैप्शन में लिखा है,'मोना से मोहना तक... यात्रा अद्भुत रही है. यहां आपके लिए कुछ पुरानी यादों को वापस ला रही हूं, मेरे सबसे पसंदीदा अवतारों में से एक के साथ. '

इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मोनालिसा ने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग ही पहचान बनाई है.  वे 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनका नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement