Sussanne Khan ने मनाया अली गोनी के भाई Arslan Goni का बर्थडे, PHOTO

अरसलान और सुजैन को कुछ मौकों पर साथ में देखा भी गया है. हाल ही में अरसलान ने अपना जन्मदिन मनाया. उनका जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सुजैन खान भी नजर आईं. पार्टी के दौरान की फोटोज भी सामने आई हैं.

Advertisement
अरसलान गोनी, सुजैन खान अरसलान गोनी, सुजैन खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST
  • अरसलान-सुजैन के बीच नजदीकियों की चर्चा
  • अरसलान के जन्मदिन पर नजर आईं सुजैन

ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान और अली गोनी के भाई अरसलान गोनी के बीच नजदीकियों की खबरें तो आती रहती हैं. दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त मानते हैं. अरसलान और सुजैन को कुछ मौकों पर साथ में देखा भी गया है. हाल ही में अरसलान ने अपना जन्मदिन मनाया. उनका जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सुजैन खान भी नजर आईं. पार्टी के दौरान की फोटोज भी सामने आई हैं.

Advertisement

पार्टी में अनुष्का रंजन भी शामिल हुई थीं. अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज और वीडियोज में देखा जा सकता है कि अरसलान की बर्थडे पार्टी सभी ने खूब एंजॉय की है और सुजैन भी इस दौरान काफी मशगूल नजर आ रही हैं. खुद अरसलान गोनी ने भी पार्टी के दौरान की एक ग्रुप फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं.

अरसलान के जन्मदिन की पार्टी

अरसलान ने भी किया था सुजैन को विश

बता दें कि जब सुजैन खान का जन्मदिन था तो उनके खास दोस्त अरसलान ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए विश किया था. दोनों इस मौके पर गोवा गए हुए थे. उन्होंने लिखा था कि- हैपी हैपी बर्थडे डार्लिंग. मैं उम्मीद करता हूं कि तुम्हारा ये साल शानदार रहे और जीवन सुखमय हो. अपने जीवन में मैंने इतना अच्छा दिल किसी का नहीं देखा. खुदा करे कि आपको वो सबकुछ मिले जिसकी इच्छा आप रखती हो. आपको ढेर सारा प्यार. अरसलान की इस पोस्ट पर सुजैन ने रिप्लाए करते हुए लिखा था कि- थैंक यू, थैंक यू, थैंक यू... हर एक चीज के लिए शुक्रिया.

Advertisement

Sara Ali Khan कैसे बनीं नॉक-नॉक क्वीन? अपने बिंदास एटीट्यू़ड पर एक्ट्रेस ने ये कहा

सिर्फ अच्छे दोस्त या और कुछ

दोनों की बीच की नजदीकियां देख कई सारे फैंस इस बात का कयास लगाए रहते हैं कि दोनों सिर्फ एक अच्छे दोस्त नहीं हैं और दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है. दोनों की अफेयर की अफवाह कुछ समय से फैली हैं. इसपर अरसलान रिएक्ट भी कर चुके हैं. उनके मुताबिक दोनों बस एक अच्छे दोस्त हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement