Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

मोनालिसा से लेकर प्रियंका तक, इन भोजपुरी एक्ट्रेसेस ने कुछ इस तरह मनाई दिवाली, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST
  • 1/7

Bhojpuri Actress diwali celebration: दिवाली के खास मौके पर भोजपुरी की कई अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं. मोनालिसा से लेकर प्रियंका पंडित तक, ये भोजपुरी एक्ट्रेसेस ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आई. दिवाली की रौनक के बीच सेलेब्स के ट्रेडिशनल लुक्स ने माहौल में चार चांद लगाए. जानते हैं कैसी रही भोजपुरी सेलेब्स की दिवाली और उनके दिवाली लुक के बारे में.

  • 2/7

इस मौके पर मोनालिसा ने एक साथ बहुत सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में  मोनालिसा लाइट पिंक प्रिंटेड ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं. साड़ी में मोनालिसा का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है. अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने बालों का खुला रखा है और माथे पर बिंदी लगा रखी है.  (Images Credit- instagram Aslimonalisa)

  • 3/7

मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर की है, इसमें उन्होंने नीले कलर का लहंगे पहन रखा है. उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने इस दिवाली चमकने का फैसला किया.'
(Images Credit- instagram Aslimonalisa)

Advertisement
  • 4/7

अभिनेत्री निधि झा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. उन्होंने इस बार दिवाली अपने परिवार के साथ मनाई है और उसकी एक तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में निधि ने पीले रंग की साड़ी  पहन रखी है। इस तस्वीर में निधि के साथ उनके माता-पिता भी हैं.  (Images Credit- instagram nidhijha05) 

  • 5/7

संभावना सेठ ने भी अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है. इसमें उन्होंने क्रीम रंग का सूट पहन रखा है और लाल दीपट्टा डाला है. संभावना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मेरे बग़ल में खड़े फोटो बोंबर को जरूर देखिये.'' (Images Credit- instagram sambhavnaseth)

  • 6/7

भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित ने भी अपने इंस्टाग्राम में दिवाली की तस्वीरें शेयर की हैं. इसमे वे रंगोली के बगल में बैठी नज़र आ रही हैं. प्रियंका ने इसमें सूट पहना हुआ है. उन्होंने कैप्शन में दिवाली के साथ साथ गुजराती नए साल की शुभकामनाएं भी दी हैं. (Images Credit- instagram priyankapandit)

Advertisement
  • 7/7

एक अन्य तस्वीर में प्रियंका हाथ में कई सारे दीए पकड़े हुए हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, "कोई भी दिन अच्छा या बुरा नही होता है. दिन आपकी सोच के साथ शुरू होता है और आपकी सोच के साथ समाप्त होता है.'' (Images Credit- instagram priyankapandit)

Advertisement
Advertisement