बॉलीवुड में ड्रग्स वाला गटर खुल गया है और एनसीबी की जांच में एक के बाद एक तमाम लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. कल ड्रग्स के मामले में दीपिका पादुकोण की एनसीबी दफ्तर में पेशी थी, लेकिन अब उनसे पूछताछ शनिवार को होगी. दीपिका के गोवा से मुंबई निकलने पर दिन भर सस्पेंस बना रहा. लेकिन अब दीपिका गोवा एयरपोर्ट पहुंच गई हैं और एक घंटे में मुंबई पहुंच जाएंगी. देखें
Deepika Padukone has reached the Goa airport. She is accompanied by her husband, actor Ranveer Singh. The two are expected to take-off for Mumbai at 8:45 pm. Watch this video for more information.