2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज़ पर चल रही, रेव पार्टी से बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी हुई लेकिन अब इस गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र सरकार मंत्री नवाब मलिक ने सवाल उठा दिए हैं. नवाब मलिक ने कहा है कि आर्यन खान की गिरफ्तारी फर्जी है. नवाब मलिक ने एनसीबी के साथ बीजेपी के आदमी होने की भी बात कही. नवाब मलिक ने सवाल किया कि एनसीबी मनीष भानुशाली और किरण गोसावी का सच क्यों छुपा रही है. बता दें कि कॉर्डिलिया नाम के क्रूज़ पर कथित छापेमारी के बाद मनीष भानुशाली, अरबाज़ मर्चेंट नाम के आरोपी के और किरण गोसावी शाहरुख खान के बेटे आर्यन के इर्द-गिर्द नज़र आए थे. जानें कौन हैं मनीष भानुशाली और केपी गोसावी.
The NCP leader told reporters that a person by the name of "KP Gosavi" was seen bringing in Aryan Khan to the NCB office in Mumbai. Referring to a viral photo, Nawab Malik said, "He (Gosavi) also clicked a selfie with Aryan Khan. The NCB released a statement saying that he has nothing to do with NCB. "NCB should clarify what KP Gosawi's connection is with NCB? What was he doing during a high-profile raid like this," asked Nawab Malik. Know Who are Manish Bhanushali and KP Gosavi.