सुशांत केस: वाटरस्टोन होटल में कैसे पहुंचे ड्रग्स? रिया की चैट से जुड़े नए फैक्ट्स आए सामने

बता दें कि सुशांत के परिवार का आरोप है कि वाटरस्टोन रिजॉर्ट में आने के बाद सुशांत सिंह अपने परिवार से कट गए थे. सुशांत को इस रिजॉर्ट में रिया लेकर गई थीं.

Advertisement
रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की गर्सलफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अपनी व्हाट्सएप चैट के चलते खबरों में बनी हुई हैं. आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, रिया की जया साहा और श्रुति मोदी संग चैट मैसेज में नए तथ्य सामने आए हैं. जया साहा चैट में कह रही हैं कि वो CBD Oil वाटरस्टोन होटल भेज रही हैं ( 25 नवंबर  2019). श्रुति मोदी ने वाटरस्टोन होटल भेजे जाने वाले ड्रग्स ऑर्गेनाइज किए थे. 

Advertisement

वहीं सुशांत को सीबीडी देने के बाद रिया ने कहा, "हां, उसे थोड़ा शांत कर दिया." वहीं जया साहा ने कहा कि CBD ड्रग को दो-तीन बार ले सकते हैं. वहीं रिया सुशांत की तीनों बहनों के 25 नवंबर, 2019 को आने का उल्लेख करती हैं.

इसके अलावा 17 अप्रैल को रिया को मिरांडा सुशी नाम के शख्स ने मैसेज में लिखा - हाय रिया, माल लगभग खत्म हो चुका है. मिरांडा फिर लिखता है - क्या हम इसे शौविक के दोस्त से ले सकते हैं, लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और बीड है. 25 नवंबर 2019 को रिया ने जया साहा को मैसेज में लिखा- कॉफी,चाय या पानी में सिर्फ 4 बूंद डालो और उसे पीने दो...किक लगने के लिए 30 से 40 मिनट देना होगा.  

2 महीने वाटरस्टोन रिजॉर्ट में ठहरे थे सुशांत
बता दें कि सुशांत के परिवार का आरोप है कि वाटरस्टोन रिजॉर्ट में आने के बाद सुशांत सिंह अपने परिवार से कट गए थे. सुशांत को इस रिजॉर्ट में रिया लेकर गई थीं. वह यहां 2 महीने तक ठहरे थे. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा के फ्लैट में रहते थे. जानकारी के मुताबिक, उस फ्लैट में भूत प्रेत की बात थी, इसलिए वह वॉटर स्टोन होटल-क्लब में रुके थे. 

Advertisement

सीबीआई की टीम कल इस होटल में स्टाफ मैनेजर से पूछताछ कर चुकी है.  

वहीं रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स चैट सामने के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया. श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा कि ये अपराध है. सीबीआई को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए. हालांकि, रिया के वकील का दावा है कि रिया ने कभी भी नशा नहीं किया.
 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement