सूर्यवंशी की 100 करोड़ क्लब में एंट्री, रणवीर सिंह की मां थिएटर में देखने पहुंचीं फिल्म

sooryavanshi box office: अक्षय कुमार की स्टारर फिल्म सूर्यवंशी को दर्शकों ने खूब पंसद किया है. हाल ही में रणवीर सिंह की मां भी यह फिल्म देखने पहुचीं , तस्वीर शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा हाए मां.

Advertisement
सूर्यवंशी की 100 करोड़ क्लब में एंट्री, रणवीर सिंह की मां थिएटर में देखने पहुंचीं फिल्म सूर्यवंशी की 100 करोड़ क्लब में एंट्री, रणवीर सिंह की मां थिएटर में देखने पहुंचीं फिल्म

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • रणवीर ने शेयर की मां की तस्वीर
  • सूर्यवंशी देखने पहुंची रणवीर की मां
  • रणवीर ने कहा हाए मां

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी को 5000 से भी ज्यादा थिएटर स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. लगातार इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह ने अपने पुराने किरदार सिंबा की भूमिका निभाई है. दिवाली वीक में रिलीज हुई इस मचअवेटेड फिल्म ने 2 साल से सूने पड़े बॉक्स ऑफिस बिजनेस में बहार ला दी है. शुरूआत में ही 26 करोड़ की कमाई के साथ टिकट खिड़की पर खाता खोलने वाली सूर्यवंशी ने 5 दिन में 100 करोड़ तक की कमाई कर ली है. साथ ही इस फिल्म के हिट गाने आइला रे आइला ने अभी तक 81 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज पा लिए हैं.

Advertisement

रणवीर की मां ने देखी सूर्यवंशी

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह बनाई है. जिस तरह से रणवीर ने अपने हुनर से पहचान बनाई है  उनकी मां अंजू भवनानी को उनके उपर बहुत गर्व है. हाल ही में रणवीर की मां सूर्यवंशी फिल्म देखने पहुंची जिसकी तस्वीर रणवीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए अपनी मां को हाए बोला. रणवीर की मां अंजू भवनानी फोटो में रैड कुर्ता पहने सूर्यवंशी के पोस्टर के सामने पोज देती दिख रहीं हैं.

दूल्हा बनने को तैयार राजकुमार राव, गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से 3 दिन बाद करेंगे शादी! 

अंजू भवनानी का बर्थडे सैलिब्रेशन करते नजर आए रणवीर दीपिका

कुछ दिन पहले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने मां अंजू भवनानी का बर्थडे सैलिब्रेट करने के लिए अपने परिवार के साथ लंच पार्टी में काफी मस्ती की जिसकी तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आईं . रणवीर सिंह अंजू भवनानी के साथ कई बार मस्ती करते दिखाई दिए हैं.  बर्थडे पार्टी में उन्होनें उनके साथ खलबली गाने पर मजेदार डांस भी किया.

Advertisement

जएशभाई जोरदार में नजर आएंगे रणवीर सिंह

बात करें वर्क फ्रंट की तो सूर्यवंशी के हिट होने के बाद अब रणवीर सिंह जएशभाई जोरदार में नजर आने वाले हैं. डेब्यूटेंट दिव्यांग ठक्कर द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में शालिनी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह भी मुख्य भूमिका में हैं. रणवीर जएशभाई जोरदार में एक गुजराती व्यक्ति की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement