इंस्टा पर नेहा कक्कड़ के 60M फॉलोअर्स, कुछ लोगों को करने जा रहीं अनफॉलो

नेहा ने पोस्ट कर लिखा- सॉरी. पास्ट में कुछ खराब एक्सपीरियंस के कारण मेरे इंस्टाग्राम से मैंने कुछ लोगों को अनफॉलो करने का प्लान किया है. मैं केवल उन लोगों को फॉलो करूंगी जिन्हें मैं जानती हूं और रोजाना उनसे मिलती हूं या उनके साथ काम करती हूं.

Advertisement
नेहा कक्कड़ नेहा कक्कड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं नेहा
  • नेहा के गाने होते हैं वायरल
  • इंस्टाग्राम पर हैं नेहा के 60 मिलियन फॉलोअर्स

सिंगर नेहा कक्कड़ इंटरनेट सेंसेशन हैं. सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. इंस्टाग्राम पर 60 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. लेकिन अब नेहा ने निर्णय लिया है कि वो इंस्टाग्राम से कुछ लोगों को अनफॉलो करेंगी. वो अब केवल उन्हें फॉलो करेंगी जिन्हें वो जानती हैं. 

नेहा ने पोस्ट कर लिखा ये
नेहा ने पोस्ट कर लिखा- सॉरी. पास्ट में कुछ खराब एक्सपीरियंस के कारण मेरे इंस्टाग्राम से मैंने कुछ लोगों को अनफॉलो करने का प्लान किया है. मैं केवल उन लोगों को फॉलो करूंगी जिन्हें मैं जानती हूं और रोजाना उनसे मिलती हूं या उनके साथ काम करती हूं. सॉरी अगर इससे आपको बुरा लगे तो. किसी के लिए मेरे मन मैं कोई शिकायत नहीं है. लेकिन हमें बहुत केयरफुल रहने की जरुरत है.

Advertisement

नेहा के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनका गाना रिलीज हुआ है. गाने का टाइलटल है 2 Phone. इस गाने में जैस्मिन भसीन और अली गोनी फिचर हुए. नेहा के गानों को फैंस से भरपूर प्यार मिलता है. 

इंडियन आइडल कर रही थीं जज

नेहा कक्कड़ का इंडियन आइडल से पुराना नाता रहा है. उन्होंने इसी शो से जर्नी शुरू की थी. वो शो में कंटेस्टेंट्स बनकर आई थीं. और वो कई सालों से शो को जज कर रही हैं. इंडियन आइडल 12 में भी नेहा जज थीं. हालांकि अब नेहा शो को जज नहीं कर रही हैं. वो पति रोहनप्रीत संग स्पेशल टाइम बिता रही हैं. उनकी जगह उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ शो को जज कर रही हैं. म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक भी उनके साथ जज कर रहे हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement