2022 के पहले दिन शर्टलेस हुए Ranveer Singh, किलर लुक में एब्स फ्लॉन्ट करते आए नजर

रणवीर सिंह ने नए साल के पहले दिन बीच से अपनी शर्टलेस तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्होंने इंटरनेट का टेंपरेचर हाई कर दिया है. रणवीर फोटो में शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं. फोटो में सनग्लासेस लगाए रणवीर किसी कूल-डूड से कम नहीं लग रहे हैं. तस्वीरों में रणवीर का स्टाइल और अंदाज देखते ही बनता है.

Advertisement
रणवीर सिंह रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • रणवीर सिंह ने शेयर की शर्टलेस फोटो
  • बीच पर मस्ती करते हुए नजर आए रणवीर
  • ऐसा रहा रणवीर का 2022 का पहला दिन

बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह ने नए साल का पहला दिन शानदार तरीके से स्पेंड किया. लेडी लव दीपिका पादुकोण के साथ नए साल का जश्न मनाने के बाद रणवीर ने फैंस संग अपने नए साल के पहले दिन की झलक शेयर की. 2022 के पहले दिन रणवीर बीच पर एग्जॉटिक लोकेशन पर एन्जॉय करते हुए नजर आए. 

नए साल के पहले दिन शर्टलेस लुक में दिखे रणवीर
रणवीर सिंह ने नए साल के पहले दिन बीच से अपनी शर्टलेस तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्होंने इंटरनेट का टेंपरेचर हाई कर दिया है. रणवीर फोटो में शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं. फोटो में सनग्लासेस लगाए रणवीर किसी कूल-डूड से कम नहीं लग रहे हैं. तस्वीरों में रणवीर का स्टाइल और अंदाज देखते ही बनता है. रणवीर ने फोटोज के साथ कैप्शन लिखा- मेरी बाकी की जिंदगी का पहला दिन. #happynewyear

Advertisement


न्यू ईयर पर BF संग रोमांटिक हुईं Esha Gupta, Liplock करती हुई आईं नजर

नो मेकअप लुक में नजर आईं Urfi Javed, क्यों बोलीं- ऐसी भी लाइफ हो सकती है 

एग्जॉटिक लोकेशन पर रणवीर की शर्टलेस तस्वीरों पर फैंस के साथ सेलेब्स भी फिदा हो रहे हैं. मनीष मल्होत्रा, रेमो डिसूजा समेत कई सेलेब्स रणवीर की बीच फोटोज पर फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

रणवीर की फोटोज को अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और गिनती लगातार जारी है. फैंस रणवीर की किलर बॉडी, कूल लुक पर फिदा हो रहे हैं. इससे पहले रणवीर न्यू ईयर पर अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण संग डिनर डेट एन्जॉय करते हुए नजर आए थे. 

83 के रिस्पॉन्स से खुश हैं रणवीर
वहीं, फिल्मी करियर की बात करें तो रणवीर इन दिनों फिल्म 83 को मिले रिस्पॉन्स से काफी खुश हैं. बॉक्स ऑफिस पर भले ही रणवीर की फिल्म की चमक फीकी रही है, लेकिन फिल्म में उनकी एक्टिंग और लुक ने हर किसी के दिल को जीत लिया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement