प्रियंका ने ब्लू जींस पहने शेयर की फोटोज, ऋतिक-राजकुमार ने दिया ऐसा रिएक्शन

इन फोटोज में प्रियंका चोपड़ा रेगुलर व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहने बैठी हैं. अपने ऑउटफिट के साथ उन्होंने ब्लूइश-ग्रे एंकल बूट्स को पहना है और कहना होगा कि उनका लुक देखने लायक है. अपनी फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, ''ब्लू जींस बेबी.'' प्रियंका के आउटफिट के साथ उनके वेवी बाल कमाल लग रहे थे. 

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों फैंस और दोस्तों के होश उड़ाने में लगी हुई हैं. एक्ट्रेस हमेशा से फैंस को फैशन गोल्स देती आई हैं. लेकिन वह एक सिंपल जीन्स को भी फैशनेबल और ग्लैमरस बना सकती हैं, यह किसी ने नहीं सोचा था. प्रियंका ने हाल ही में अपने नए लुक की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की.

इन फोटोज में प्रियंका चोपड़ा रेगुलर व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहने बैठी हैं. अपने ऑउटफिट के साथ उन्होंने ब्लूइश-ग्रे एंकल बूट्स को पहना है और कहना होगा कि उनका लुक देखने लायक है. अपनी फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, ''ब्लू जींस बेबी.'' प्रियंका के आउटफिट के साथ उनके वेवी बाल कमाल लग रहे थे. 

Advertisement

फैंस ने तो प्रियंका के लुक और फोटोज को पसंद किया ही साथ ही बॉलीवुड के उनके दोस्तों ने भी इस स्टाइलिश लुक की तारीफ की. ऋतिक रोशन ने प्रियंका की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ''क्या बात है.'' वहीं राजकुमार राव ने कमेंट किया, ''पीसी'' और उसके साथ किसिंग और हार्ट इमोजी लगाई. वीजे अनुषा दांडेकर ने प्रियंका चोपड़ा को खूबसूरत बताया और फराह खान अली ने उन्हें शानदार कहा.

अपनी किताब के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं प्रियंका 

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी Unfinished के लॉन्च की तैयारी कर रही हैं. यह किताब अगले महीने रिलीज कर दी जाएगी. अपनी किताब की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए प्रियंका ने लिखा था, ''वह एहसास जो मुझे अपनी किताब को पहली बार पकड़ने में हुआ. मजाक कर रही हूं मेरे पास सिर्फ किताब की जैकेट आई है जिसे मैंने किताब की तरह पकड़ा हुआ है. मैं अगले महीने पहली प्रिंटेड कॉपी के आने का इंतजार नहीं कर सकती. #Unfinished.”

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब को लिखने का ऐलान 2018 में किया था. फिल्मों की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा पिछली बार फिल्म द स्काई इज पिंक में काम करती नजर आई थीं. उनकी आने वाली फिल्मों में द व्हाइट टाइगर, वी कैन बी हीरोज, द मैट्रिक्स 4 और टैक्स्ट फॉर यू शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement