Mouni Roy की चुनर में लिखा- आयुष्मति भव, Deepika Padukone से इंस्पायर दिखा वेडिंग लुक

मौनी रॉय का बंगाली सेरेमनी वाला लुक हर तरफ छाया हुआ है. मौनी ने लाल रंग का आलीशान लहंगा पहना था, जिसपर गोल्ड की डिटेलिंग की गई थी. इस आउटफिट में उनका दुपट्टा हाईलाइट रहा. मौनी के दुपट्टे को देखकर लगता है कि उन्होंने दीपिका पादुकोण और पत्रलेखा से प्रेरणा ली थी. 

Advertisement
मौनी रॉय और दीपिका पादुकोण मौनी रॉय और दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST
  • दीपिका से प्रेरित था मौनी का दुपट्टा?
  • पत्रलेखा ने भी पहना था ऐसा ही आउटफिट
  • वायरल हो रही हैं मौनी की फोटोज

मौनी रॉय और उनके बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार की शादी आखिरकार हो चुकी है. मौनी और सूरज ने मलयाली और बंगाली रीती-रिवाजों से शादी की. ऐसे में मौनी रॉय दो बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लुक्स में नजर आईं. साथ ही उन्होंने ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी थी. अपनी शादी में मौनी रॉय कमाल लग रही थीं.

दीपिका से प्रेरित था मौनी का लुक?

मौनी रॉय का बंगाली सेरेमनी वाला लुक हर तरफ छाया हुआ है. मौनी ने लाल रंग का आलीशान लहंगा पहना था, जिसपर गोल्ड की डिटेलिंग की गई थी. इस आउटफिट में उनका दुपट्टा हाईलाइट रहा. मौनी के दुपट्टे को देखकर लगता है कि उन्होंने दीपिका पादुकोण और पत्रलेखा से प्रेरणा ली थी. 

Advertisement

मौनी रॉय के दुपट्टे में दीपिका और पत्रलेखा की तरह कुछ लिखा हुआ था. इस खूबसूरत लाल और गोल्डन दुपट्टे के बॉर्डर में 'आयुष्मति भव' लिखा हुआ था, जिसका मतलब है धन्य होना. अगर आपको दीपिका पादुकोण का दुपट्टा याद हो तो उसमें लिखा था, 'सदा सौभाग्यवती भव', जिसका मतलब है कि तुम एक शादीशुदा महिला के रूप में हमेशा भाग्यशाली रहो. वहीं पत्रलेखा के दुपट्टे पर बंगाली में लिखा था- अमार पोराण भोरा भालोबाशा आमी तोमाय सोमोरपोण कोरीलाम. इसका मतलब है- मैं अपनी प्यार से भरी आत्मा तुम्हें देती हूं.

मौनी रॉय, दीपिका पादुकोण, पत्रलेखा

Mouni Roy-Suraj Nambiar Wedding Photos: रेड लहंगे में बंगाली दुल्हन बनीं मौनी रॉय, चुनरी पर लिखा खास मैसेज

मौनी रॉय का वेडिंग लुक सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. तो वहीं मौनी के दूल्हे सूरज नांबियार भी इंटरनेट पर छाए हुए हैं. सूरज का लुक मौनी को कॉम्पलिमेंट कर रहा था. मौनी और सूरज की शादी 27 जनवरी को हुई. इस शादी में परिवार समेत इंडस्ट्री के उनके दोस्त अर्जुन बिजलानी और मंदिरा बेदी संग अन्य शामिल हुए थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement