रोमांटिक मूड में मीरा राजपूत, पति शाहिद कपूर के फैन मेड वीडियो को शेयर कर कहा ये

मीरा ने वीड‍ियो को अपने इंस्टा स्टोरी पर डाला है. यह वीड‍ियो शाह‍िद कपूर के लुक्स का मोंटाज है जिसमें एक्टर के हैंडसम लुक पर पत्नी मीरा फिदा नजर आ रही हैं. इस वीड‍ियो में मीरा के कैप्शन ने एक बार फिर फैंस का ध्यान खींचा है.

Advertisement
मीरा राजपूत-शाह‍िद कपूर मीरा राजपूत-शाह‍िद कपूर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 08 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

मीरा राजपूत अपने सोशल मीड‍िया पोस्ट्स से हर बार फैंस का अटेंशन ग्रैब करती हैं. वे आए दिन अपनी और फैमिली की फोटोज-वीड‍ियोज साझा करती रहती हैं. हाल ही में मीरा ने हसबेंड शाह‍िद कपूर के लिए बनाया गया फैन-मेड वीड‍ियो शेयर किया है. इस वीड‍ियो में मीरा के कैप्शन ने एक बार फिर फैंस का ध्यान खींचा है. 

मीरा ने वीड‍ियो को अपने इंस्टा स्टोरी पर डाला है. यह वीड‍ियो शाह‍िद कपूर के लुक्स का मोंटाज है जिसमें एक्टर के हैंडसम लुक पर पत्नी मीरा फिदा नजर आ रही हैं. मीरा ने वीड‍ियो के कैप्शन में 'Dessert Tonight' लिखकर अपना प्यार जताया है. यह वीड‍ियो फैन पेज पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

मीरा-शाह‍िद का रोमांट‍िक कन्वर्सेशन  

इससे पहले मीरा ने शाह‍िद द्वारा दिए तोहफे की तस्वीर शेयर की थी. दरअसल, शाह‍िद ने मीरा को फूलों का गुलदस्ता दिया था जिसपर मीरा का रिएक्शन था- 'और इसी तरह तुम मेरा दिल पिघला देते हो...आई लव यू.' मीरा के इस पोस्ट पर शाह‍िद ने भी रिप्लाई किया- 'कितने भी फूल क्यों ना हो पर तुम्हारी खुशबू की बराबरी नहीं कर सकते...माई लव.'

16 साल की डिंपल कपाड़िया ने की थी राजेश खन्ना से शादी, उतार-चढ़ाव भरी थी लव स्टोरी

मीरा राजपूत इंस्टा स्टोरी

कोरोना काल में मीरा-शाह‍िद ने किया लोगों का मनोरंजन 

सोशल मीड‍िया पर दोनों के इस रोमांट‍िक कन्वर्सेशन पर उनके फैंस बेहद खुश नजर आए थे. मालूम हो मीरा, शाहिद से 13 साल छोटी हैं. इस एज गैप के बावजूद दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी पर‍िपक्व हैं. उनके दो बच्चे मीशा और जैन हैं. कोरोना काल में दोनों ने एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताया. उनके मस्ती भरे वीड‍ियोज ने लॉकडाउन में फैंस का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement