मीरा राजपूत ने शेयर की देवर ईशान संग क्यूट फोटो, फैंस बोले- वाह, क्या बॉन्डिंग है

फोटो में मीरा राजपूत हल्के हरे रंग के सूट में नजर आ रही हैं. वहीं, ईशान खट्टर व्हाइट टी-शर्ट और कलरफुल कैप लगाए दिखाई दे रहे हैं. मीरा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "प्लेग्रुप". दोनों के फैन्स फोटो देखकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं.

Advertisement
मीरा राजपूत, ईशान खट्टर मीरा राजपूत, ईशान खट्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • मीरा ने लिखा दिलचस्प कैप्शन
  • फैन्स को पसंद आ रही दोनों की क्यूट बॉन्डिंग
  • अक्सर शेयर करती हैं ईशान संग फोटोज

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह देवर ईशान खट्टर संग स्वीट बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों की फोटोज भी इंटरनेट पर आते ही वायरल होने लगती हैं. शनिवार को मीरा ने इंस्टाग्राम पर ईशान संग एक फोटो पोस्ट की, जिसमें दोनों ही गले लगे नजर आ रहे हैं. कैमरे की ओर देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं. फैन्स को इनकी यह फोटो बेहद पसंद आ रही है. 

Advertisement

मीरा ने लिखा दिलचस्प कैप्शन
फोटो में मीरा राजपूत हल्के हरे रंग के सूट में नजर आ रही हैं. वहीं, ईशान खट्टर व्हाइट टी-शर्ट और कलरफुल कैप लगाए दिखाई दे रहे हैं. मीरा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "प्लेग्रुप". दोनों के फैन्स फोटो देखकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग देखकर प्यार बरसा रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "मैम, कुछ तो बात है आप में. आप बहुत शानदार इंसान हैं, माशाअल्लाह, आई लव यू मैम." वहीं, एक दूसरे फैन ने लिखा, "वाह, कितना प्यारा बॉन्ड है दोनों का."

कुछ समय पहले मीरा ने शाहिद कपूर और ईशान खट्टर संग एक वर्कआउट फोटो शेयर की थी. इसके साथ ही उन्होंने इसे 'ड्रीम टीम' बताया था. शाहिद और ईशान की मां नीलिमा ने कॉमेंट करते हुए लिखा था, "मेरे बच्चों की टीम". साल 2015 में जब शाहिद और मीरा की शादी हुई थी, तभी से वह ईशान संग अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. ' नो फिल्टर नेहा' शो में नेहा धूपिया को ईशान ने बताया था कि भाभी मीरा गुस्सा करती हैं, जब मैं या घर का कोई भी सदस्य शूज को कहीं पर भी फेंक देता है. ईशान घर में सारे रूल्स फॉलो करते हैं जो भाभी मीरा ने बनाए हुए हैं. 

Advertisement

इन 2 एक्टर्स संग जिम करना मीरा राजपूत को है पसंद, शेयर की PHOTO

एंटी-एजिंग क्रीम को लेकर हुई थीं ट्रोल
इससे पहले मीरा राजपूत एंटी-एजिंग क्रीम को एंडॉर्स भी करती नजर आई थीं, जिसके बाद उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि लोगों में बहुत गुस्सा भरा है. इंटरनेट पर कई लोग ओवरजज कर लेते हैं. लेकिन मैं जानती हूं कि हर इंसान की एक राय होती है, मेरे लिए जो चीज महत्वपूर्ण है वह यह कि बतौर इंसान और आर्टिस्ट आपको आगे बढ़ते रहना है. मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी निगेटिव है. मैं खुद को ऐसे लोगों से दूर रखना पसंद करती हूं जो ज्यादा जज करते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement