Hrithik Roshan की शर्टलेस फोटो पर फिदा हुईं Kavita Kaushik, फोटो शेयर कर लिखा- पति को टीले से धक्का दे दूं क्या?

कविता कौशिक ने ऋतिक रोशन की शर्टलेस सेल्फी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर करके एक मजेदार कैप्शन लिखा है. ऋतिक रोशन की हॉट फोटो संग कविता कौशिश का कैप्शन चर्चा में बना हुआ है.

Advertisement
ऋतिक रोशन ,  कविता कौशिक ऋतिक रोशन , कविता कौशिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • ऋतिक रोशन की शर्टलेस फोटो पर आया कविता कौशिक का दिल
  • कविता कौशिक ने शेयर की ऋतिक रोशन की फोटो

बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और फिट एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने नए साल का आगाज किलर लुक के साथ किया. नए साल पर ऋतिक रोशन की शर्टलेस सेल्फी ने उनके लाखों फैंस के दिन को यादगार बना दिया. उन्हीं में से एक हैं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम कविता कौशिक. ऋतिक रोशन की शर्टलेस सेल्फी देखकर जहां लाखों फैंस की धड़कनें तेज हो गईं, तो वहीं कविता कौशिक भी उनपर अपना दिल हार बैठीं. 

Advertisement

ऋतिक रोशन की शर्टलेस फोटो पर आया कविता कौशिक का दिल

कविता कौशिक ने ऋतिक रोशन की शर्टलेस सेल्फी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर करके एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है. ऋतिक रोशन की हॉट फोटो संग कविता कौशिश का कैप्शन चर्चा में बना हुआ है. कविता ने ऋतिक रोशन का फोटो शेयर करते हुए लिखा- मतबल....क्या करूं? पति को टीले से धक्का दे दूं क्या?

 

 

कविता की पोस्ट पर फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

कविता कौशिक की इस मजेदार पोस्ट पर उनके फैंस भी खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बीच समंदर में फेंकना भी एक ऑप्शन है. 

 

वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- बेकसूर पति को टीले से धक्का देना फनी नहीं है. 

 

 

कविता कौशिक की बात करें तो अपने टीवी शो एफआईआर में अपने रोल को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं. एफआईआर शो टीवी के सबसे सक्सेसफुल शोज में शुमार किया जाता है. शो में एक्ट्रेस कविता कौशिक ने इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का रोल निभाया था. शो को बहुत पसंद किया गया. इस शो में आमिर अली, गोपी भल्ला और कीकू शारदा भी अहम रोल में थे. 

Advertisement


2022 के पहले दिन शर्टलेस हुए Ranveer Singh, किलर लुक में एब्स फ्लॉन्ट करते आए नजर 

मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रहे ऋतिक

वहीं, ऋतिक रोशन की बात करें तो वो इन दिनों मालदीव में फैमिली संग वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. ऋतिक ने नए साल का वेलकम भी मालदीव में किया. यहीं पर ली हुए शर्टलेस सेल्फी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की, जिसमें उनके सेक्सी लुक को देखकर उनके लाखों फैंस की धड़कने थमी रह गईं, उन्हीं में से एक टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक भी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement