पिता Sunny Deol से तुलना होने पर कितना दबाव महसूस करते हैं Karan Deol?

एक्टर करण देओल की फिल्म 'वेले' रिलीज हुई है. फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में करण देओल ने बताया कि स्टार फैमिली से ताल्लुक रखना काफी प्रेशर रखता है. इसके साथ ही करण को अक्सर उनके पिता सनी देओल संग कंपेयर किया जाता है. करण जानते हैं कि उन्हें अपनी पहचान और इंडस्ट्री में राह खुद बनानी होगी.

Advertisement
सनी देओल, करण देओल सनी देओल, करण देओल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • सनी देओल से होती है करण की तुलना
  • एक्टर बोले- मुझे खुद की पहचान बनानी है

बॉलीवुड एक्टर करण देओल की फिल्म 'वेले' रिलीज हुई है. फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में करण देओल ने बताया कि स्टार फैमिली से ताल्लुक रखना काफी प्रेशर रखता है. इसके साथ ही करण को अक्सर उनके पिता सनी देओल संग कंपेयर किया जाता है. करण जानते हैं कि उन्हें अपनी पहचान और इंडस्ट्री में राह खुद बनानी होगी. 

Advertisement

करण ने कही यह बात
करण ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं हमेशा ही अपनी पिता के साथ कंपेयर किया जाऊंगा. वह हमेशा से ही लेजेंड्री रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की हैं. लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि मुझे अपनी राह खुद बनानी होगी और इंडस्ट्री में पहचान भी. और यह तभी हो सकता है जब मैं ज्यादा से ज्यादा काम करूंगा. मुझे फिल्म या अच्छे रोल्स ऑफर होंगे. 

करण देओल से पूछा गया कि क्या वह अपने पिता सनी देओल की तरह एक्शन रोल्स में जाना चाहते हैं तो इसपर एक्टर ने कहा कि पापा बहुत शानदार हैं, वह जो भी करते हैं काफी अच्छी तरह करते हैं. मैं एक्शन में काम करना चाहता हूं, लेकिन किरदार अच्छा होना चाहिए. मुझे किरदार में ढलना है तो यह मेरे लिए एंगेजिंग होना चाहिए और मुझे एक्साइट भी करना चाहिए. 

Advertisement

Juhi Chawla संग Sunny Deol का रोमांस, देखकर रो पड़े बेटे करण देओल

करण उन सभी तरह के रोल्स करना चाहते हैं जो उन्हें पसंद हों और ऑडियंस के साथ वह कनेक्ट कर पाएं. उनके लिए किरदार सही होना चाहिए. फिल्म 'वेले' में करण देओल संग अभय देओल भी नजर आने वाले हैं. अभय लंबे वक्त से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन इस फिल्म के साथ वह वापसी कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement