विवाद के बीच कंगना ने बिताए सुकून के पल, भांजे संग शेयर की क्यूट फोटो

कंगना ने भांजे संग सुकून के पल बिताते हुए फोटो शेयर की है. इस फोटो में कंगना तो नहीं पर उनके नन्हें भांजे को किसी सोच में डूबा देखा जा सकता है. उसके इसी फेश‍ियल एक्सप्रेशन पर कंगना ने भी कमेंट किया है.

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

कंगना रनौत इन दिनों श‍िवसेना और महाराष्ट्र सरकार के साथ विवाद को लेकर सुर्ख‍ियों में हैं. इस बहस से इतर उन्होंने अपने भांजे यानी बहन रंगोली चंदेल के बेटे संग एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है. इस फोटो में कंगना तो नहीं पर उनके नन्हे भांजे को किसी सोच में डूबा देखा जा सकता है. उसके इसी फेश‍ियल एक्सप्रेशन पर कंगना ने भी कमेंट किया है. 

Advertisement

कंगना ने लिखा- 'सुप्रभात दोस्तों, बस ऐसे ही सोचा, हम जितना सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा बच्चों में सोचने और महसूस करने की क्षमता होती है. जब वो ऐसे ख्यालों में डूबा होता है तब मैं सोचती हूं कि उसे कैसा लग रहा होगा'. फोटो में कंगना पिंक टॉप और शॉर्ट्स पहने कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने भांजे को गोद में लिया हुआ है, जिसमें कैमरे की तरफ भांजे का चेहरा है. 

मालूम हो कंगना ने रव‍िवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी. आधे-पौने घंटे की मुलाकात में कंगना ने राज्यपाल के समक्ष अपनी परेशानी रखी. कंगना ने कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है और वे उम्मीद करती हैं कि उन्हें न्याय मिलेगा. एक्ट्रेस ने कहा 'आम आदमी की तरह ही मैं अपनी फर‍ियाद लेकर आई थी. मुझे खासकर देश की बच्च‍ियों को सिस्टम पर विश्वास है. विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा'.

Advertisement

मालूम हो कि कंगना मुंबई से वापस मनाली के लिए रवाना हो गई हैं. कंगना ने बीएमसी से वादा किया था कि वे मुंबई में शॉर्ट टर्म के लिए आई हैं. इसलिए बीएमसी ने उन्हें होम क्वारनटीन से छूट दी थी. कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement