Pathaan के सेट से लीक हुआ Deepika Padukone का बिकिनी लुक, आपने देखा?

'पठान' में दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान संग धूम मचाती दिखने वाली हैं. अब फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी या नहीं, वो समय बतायेगा. पर हां वायरल तस्वीरें देख कर कहा जा सकता है कि फिल्म में दीपिका का रोल बिंदास होने वाला है.

Advertisement
 दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • दीपिका की वायरल पिक्चर्स
  • 'पठान' में किंग खान संग जमायेंगी जोड़ी

लंबे समय बाद दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जोड़ी पर्दे पर साथ दिखाई देने वाली है. 'पठान' (Pathaan) में दोनों को साथ देखने के लिये फैंस बेताब दिखाई दे रहे हैं. फिल्म को लेकर हर रोज एक नई खबर सामने आ रही है. यही नहीं, अब तक 'पठान'  के सेट से कई पिक्चर्स भी लीक हो चुकी हैं. वहीं अब लोग दीपिका की बिकिनी पिक्स की बात कर रहे हैं. 

Advertisement

वायरल हुई दीपिका की पिक्चर 
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान दोनों ही स्पेन में 'पठान' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. दीपिका के हर मूवमेंट पर नजर रखने वालों ने 'पठान' के सेट से भी उनकी फोटोज निकाल ही ली हैं. शाहरुख की फिल्म की सेट से दीपिका की बेहद बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया में इधर से उधर घूमते दिख रही हैं. फोटोज में एक्ट्रेस ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड बिकिनी में काफी ग्लैमरस अंदाज में दिख रही हैं.  

Bachchhan Paandey देख KRK को आया मजा, बोले- अक्की भैया भौकाल मचा दिए हो

तस्वीरों में दीपिका प्रिटेंड बिकिनी के साथ कानों में बड़े-बड़े ईयरिंग्स पहने दिख रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने Bun Hairstyle बना रखा है. दीपिका के चहेरे के एक्सप्रेशन बता रहे हैं कि वो फिल्म के सीन के लिये काफी एक्साइटेड और खुश हैं. सीन के लिये जाने से पहले वो कुछ बात करती भी दिख रही हैं. एक्ट्रेस का ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 

Advertisement

सर्जरी के 10 दिन बाद Sapna Choudhary ने दी स्टेज परफॉर्मेंस, बोलीं- नहीं आती तो केस हो जाता

इससे पहले दीपिका की नियॉन ग्रीन स्विमसूट में फोटोज वायरल हुई थीं, जिसे लेकर लोग काफी बात करते दिखे थे. इन तस्वीरों से ये साफ पता चल रहा है कि 'पठान' में दीपिका का रोल ग्लैमरस और बोल्ड होने वाला है. इसके साथ ही उनकी और शाहरुख की केमिस्ट्री के क्या कहने. सोचने वाली बात ये है कि फिल्म की तस्वीरें इतना ध्यान खींच रही हैं, तो पूरी फिल्म रिलीज होने पर क्या हाल होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement