आथिया शेट्टी की फोटो पर KL Rahul का कमेंट, बढ़ रहीं नजदीकियां

बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी और के एल राहुल की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं. लव कपल को साथ में कई बार स्पॉट किया गया है. आथिया शेट्टी आपनी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनकी हर फोटो पर फैंस प्यार लुटाते नजर आते हैं, प्यार भरे कमेंट की बौछार भी होती लेकिन उनकी तस्वीर पर सबसे खास कमेंट केएल राहुल का होता है. 

Advertisement
Athiya Shetty की फोटो पर फिर KL Rahul ने किया रिएक्ट Athiya Shetty की फोटो पर फिर KL Rahul ने किया रिएक्ट

aajtak.in

  • ,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • आथिया की व्हाइट आउटफिट मे तस्वीरें
  • आथिया की सभी तस्वीरों पर फैंस करते रिएक्ट

स्टनिंग आथिया शेट्टी ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसपर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं लेकिन हमेशा की तरह आथिया के रूमर्ड बॉयफ्रेंड तस्वीरों पर रिएक्ट करना नहीं भूले. के एल राहुल ने स्टार इमोजी के साथ की तस्वीरों को लाइक किया है.

काफी दिनों तक दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक से छुपाए हुए थे. लेकिन उसके बाद दोनों को साथ में कई बार देखा गया और राहुल के कमेंट से सभी फैंस को अंदाजा हो ही गया था कि दोनों की रिश्ते की खबर अफवाह नहीं है.

Advertisement

हाल ही में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग के दौरान दोनों साथ में पोज देते नजर आए थे. साथ ही इवेंट के दौरान दोनोंनजदीकियां बता रही थीं कि दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं. इसी इवेंट से दोनों की कई तस्वीरों को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था.

Samantha Prabhu का आइटम सॉन्ग Oo Antava हुआ वायरल 

जन्मदिन पर राहुल ने किया रिलेशन को पब्लिक

आथिया के जन्मदिन पर भी के एल राहुल ने एक्ट्रेस आथिया की खूबसूरत तस्वीरों को पेस्ट कर उन्हें बर्थडे विश किया था. साथ ही बड़ा प्यारा कैपशन भी लिखा, राहुल ने लिखा हैप्पी बर्थडे मॉय के साथ लव इमोजी. जिसपर आथिया शेट्टी ने भी दिल और वर्ल्ड वाली इमोजी के साथ कमेंट किया.

व्रक फ्रंट की बात करें तो अथिया ने हीरो के को-एक्टर सूरज पंचोली के साथ मुख्य भूमिका में बॉलीवुड में डेब्यू कर अपनी शुरुआत की थी. जिसके बाद मुबारकाम फिल्म और मोतीचूर चकनाचूर में शानदार एक्टिंग कर दशर्कों का दिल जीता.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement