बेटे Aryan Khan की दोस्त Ananya Panday को Gauri Khan ने गिफ्ट किया यूनीक आर्टवर्क, एक्ट्रेस बोलीं- Wow

इंस्टा पर इस आर्टवर्क की फोटो शेयर कर अनन्या पांडे ने लिखा- थैंक्यू गौरी आंटी मेरे लिए ये बनाने के लिए. अनन्या पांडे को ये आर्टवर्क स्टनिंग और शानदार लगा है. इस पोट्रेट के सामने उसी अंदाज में हेड पोज देते हुए अनन्या ने फोटो शेयर की है. तस्वीर में अनन्या व्हाइट टॉप पहने हैं. उन्होंने हेयरबन बनाया है.

Advertisement
अनन्या पांडे अनन्या पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • अनन्या पांडे ने गौरी खान को कहा थैंक्स
  • अनन्या पांडे ने शेयर की फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को उनकी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान की मां गौरी खान से खास तोहफा मिला है. अनन्या पांडे ने इंस्टा पर यूनीक आर्टवर्क की फोटो शेयर की है. जो उनकी घर की दीवार पर लगी है. इसे गौरी खान ने अनन्या पांडे को गिफ्ट किया है.

अनन्या पांडे ने गौरी खान को कहा शुक्रिया
इंस्टा पर इस आर्टवर्क की फोटो शेयर कर अनन्या पांडे ने लिखा- थैंक्यू गौरी आंटी मेरे लिए ये बनाने के लिए. अनन्या पांडे को ये आर्टवर्क स्टनिंग और शानदार लगा है. इस पोट्रेट के सामने उसी अंदाज में हेड पोज देते हुए अनन्या ने फोटो शेयर की है. तस्वीर में अनन्या व्हाइट टॉप पहने हैं. उन्होंने हेयरबन बनाया है. ये आर्टवर्क एक कलरफुल silhouette है जिसमें एक लेडी का चेहरा बना है. इसमें क्लासिक फिल्मों के नाम पैचेस में अलग अलग कलर्स के साथ लिखे हैं. इसे बेहद खूबसूरती के साथ बनाया गया है. 

Advertisement

RRR: गेस्ट अपीयरेंस के लिए Ajay Devgn ने चार्ज किए 35 करोड़, जानें Alia Bhatt की फीस
 

अनन्या पांडे

बेस्ट फ्रेंड हैं अनन्या पांडे और सुहाना खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे किंग खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों स्टारकिड्स के पेरेंट्स भी आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. सुहाना और अनन्या बचपन से दोस्त हैं. सुहाना खान की मां गौरी खान से भी अनन्या के अच्छे रिलेशन हैं. चंकी पांडे शाहरुख खान के करीबी दोस्तों में शामिल हैं. सुहाना, आर्यन अनन्या पांडे के करीबी दोस्तों में शुमार हैं.

Ananya Panday की एग्जॉटिक फोटो पर Shahid Kapoor का खास कमेंट, यूजर बोले- आपके घर की होने वाली बहू है
 

अनन्या पांडे और सुहाना खान के गेट टुगेदर की तस्वीरें अक्सर सामने आती हैं. दोनों दोस्त साथ में बड़ी हुई हैं और अब अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. अनन्या फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं. जल्द ही सुहाना खान भी फिल्मों में धमाकेदार एंट्री मारेंगी. अनन्या पांडे ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया. उनकी पिछली रिलीज खाली पीली थी. जिसमें वे ईशान खट्टर संग नजर आईं. दोनों के रिलेशन में होने की अटकलें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement