अनन्या पांडे होती रही हैं ट्रोल्स का शिकार, हेटर्स को दिया ये जवाब

इस शो में अरबाज खान ने अनन्या पांडे को कुछ मीम्स दिखाए, जिन्हें देखकर एक्ट्रेस काफी हंसी. अनन्या ने कहा कि मुझे मीम्स बहुत पसंद हैं और मैं इन्हें पॉजिटिवली लेती हूं. अनन्या की दो बेस्टफ्रेंड हैं, सुहाना खान और शनाया कपूर. दोनों को ही वह चार्लीज एंजल्स बुलाती हैं. अरबाज ने पूछा कि दोनों में से आखिर कौन चार्ली है तो इस पर अनन्या ने कहा कि यह सीक्रेट है, सीक्रेट ही रहने दीजिए.

Advertisement
अनन्या पांडे अनन्या पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST
  • अनन्या पांडे ने ट्रोल्स को दिया जवाब
  • बोलीं- पसंद करती हैं हेटर्स को
  • कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं अनन्या

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में वे अरबाज खान के चैट शो 'पिंच' के सीजन 5 में नजर आईं. इस शो में अनन्या ने अपने ट्रोल्स के बारे में भी खुलकर बात की. यह इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाली सेलिब्रिटी हैं. जब अनन्या पांडे, राजीव मसंद के शो में आई थीं और उन्होंने अपने स्ट्रगल और नेपोटिज्म को लेकर स्टेटमेंट दिया था तो उन्हें ट्विटर पर यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया था. इस पर अनन्या ने कहा कि मेरा स्टेटमेंट गलत तरह से लिया गया. जो मैं कहना चाहती थी, वह ठीक तरह से कन्वे नहीं हो पाया. बता दें कि अनन्या के स्टेटमेंट पर कई मीम्स भी बने थे. 

Advertisement

अनन्या ने कही यह बात
इस शो में अरबाज खान ने अनन्या पांडे को कुछ मीम्स दिखाए, जिन्हें देखकर एक्ट्रेस काफी हंसी. अनन्या ने कहा कि मुझे मीम्स बहुत पसंद हैं और मैं इन्हें पॉजिटिवली लेती हूं. अनन्या की दो बेस्टफ्रेंड हैं, सुहाना खान और शनाया कपूर. दोनों को ही वह चार्लीज एंजल्स बुलाती हैं. अरबाज ने पूछा कि दोनों में से आखिर कौन चार्ली है तो इस पर अनन्या ने कहा कि यह सीक्रेट है, सीक्रेट ही रहने दीजिए. 

एक बार अनन्या पांडे ने अपने बेस्टफ्रेंड्स को 'एंजेल्स' की जगह 'एंगल्स' बता दिया था, जिसके बाद वह काफी ट्रोल हुई थीं. अनन्या का कहना है कि टाइपो होना साधारण बात है. लोगों को इसे कोई बड़ा इशू नहीं बनाना चाहिए. जब भी लोग मुझे ट्रोल करते हैं तो मैं उसे पॉजिटिवली लेती हूं, लेकिन जब लोग मेरी मां, पापा और छोटी बहन के बारे में उल्टी-सीधी बातें बनाना शुरू करते हैं तो मुझे बुरा लगता है. मैं अपने हेटर्स से हेट नहीं करती, मुझे लगता है कि वही मेरी सबसे बड़े फैन हैं, क्योंकि वह हमेशा चेक करते हैं कि मैंने क्या किया. 

Advertisement

'स्ट्रगलिंग दीदी' कहकर अनन्या पांडे को ट्रोल्स ने बुलाया, एक्ट्रेस ने यूं दिया जवाब

इसके अलावा अरबाज के शो पर अनन्या ने 'सो पॉजिटिव' कैंपेन के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा से ही लगता आया है कि नफरत का जवाब प्यार से देना चाहिए. मैंने इसकी शुरुआत इसलिए की, क्योंकि जो लोग किसी से बात नहीं कर पाते वे आगे आकर बोल सकते हैं. आप उससे बात करिए, जिस पर आप विश्वास करते हैं. वह आपका टीचर भी हो सकता है, पेरेंट्स या साइबर पुलिस भी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement