Aaradhya Bachchan की मिली हमशक्ल, फैंस ने BlackPink की इस स्टार से की तुलना, कहा- कार्बन कॉपी

अपने नए वीडियो में 10 साल की आराध्या बच्चन देशभक्ति से भरे गानों पर डांस कर रही हैं. वीडियो में सारे जहां से अच्छा और मां तुझे सलाम गाना चल रहा है. इस वीडियो को कई फैंस पसंद कर रहे हैं. साथ ही कई फैंस ऐसे भी हैं जिन्होंने आराध्या बच्चन की हमशक्ल को ढूंढ निकाला.

Advertisement
आराध्या बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन आराध्या बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • आराध्या को मिली अपनी हमशक्ल
  • फैंस ने इस सेलेब्स से की लुक्स की तुलना

आराध्या बच्चन बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. आराध्या अक्सर अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या आराध्या के कई वीडियो शेयर करती रहती हैं. साथ ही आराध्या का खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जिसमें उनके कई वीडियो शेयर होते रहते हैं. अब आराध्या बच्चन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें देखने के बाद फैंस ने स्टारकिड की हमशक्ल को भी ढूंढ निकाला है. 

Advertisement

आराध्या का डांसिंग वीडियो वायरल

अपने नए वीडियो में 10 साल की आराध्या बच्चन देशभक्ति से भरे गानों पर डांस कर रही हैं. वीडियो में सारे जहां से अच्छा और मां तुझे सलाम गाना चल रहा है. इस वीडियो को कई फैंस पसंद कर रहे हैं. साथ ही कई फैंस ऐसे भी है जिन्होंने आराध्या बच्चन की हमशक्ल को ढूंढ निकाला.

Aaradhya संग Aishwarya Rai का स्वीट क्रिसमस सेलिब्रेशन, रेड ड्रेस में बेटी संग ट्विनिंग करती आईं नजर

फैंस ने ढूंढ निकाली हमशक्ल

फैंस ने कमेंट सेक्शन में आराध्या बच्चन के लुक्स को एक सेलिब्रिटी से मिलाना शुरू कर दिया. ये सेलिब्रिटी के-पॉप बैंड ब्लैकपिंक की मेंबर लीसा हैं. आराध्या के वीडियो को देखकर एक यूजर ने कमेंट किया, 'जिस तरह वो ब्लैकपिंक की लीसा जैसी दिखती हैं काफी चौंकाने वाला है. बहुत सुंदर.' एक और यूजर ने लिखा, 'लीसा की कार्बन कॉपी.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'उसे लीसा से जिंदगी में एक बार तो जरूर मिलना चाहिए.'

Advertisement

आराध्या के डांस को भी कई फैंस ने पसंद किया है. लीसा की बात करें तो वह ऑल गर्ल के-पॉप ग्रुप ब्लैकपिंक की मेंबर हैं. लीसा को उनके बैंड के साथ-साथ सोलो आर्टिस्ट के तौर पर भी जाना जाता है. लीसा ने पिछले साल लालीसा नाम से अपनी डेब्यू एल्बम रिलीज की थी. इसके बाद उन्हें सोलो आर्टिस्ट के रूप में पहचान मिली.

पत्नि ऐश्वर्या राय के शुक्रगुजार हैं अभिषेक बच्चन, कहा- उन्होंने शादी के बाद मुझे काम करने की इजाजत दी

आराध्या बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी हैं. आराध्या की फोटो और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर छाई होती हैं. क्रिसमस के समय पर आराध्या का कैरल गाते, ड्रम बजाते और नाचते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. आराध्या को आए दिन अपनी मां ऐश्वर्या के साथ भी देखा जाता है. दोनों मां-बेटी के बीच बेहद प्यार है और उनक बॉन्ड बेहद स्ट्रॉन्ग है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement