Advertisement

बॉलीवुड

कुछ ही देर में वरुण-नताशा की शादी, वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे पंडितजी

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • 1/8

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को लेकर जबरदस्त खुमार है. दोनों कुछ ही देर में सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले हैं. उनके वेड‍िंग वेन्यू में मेहमानों का आना शुरू हो चुका है. कुछ ही समय पहले पंड‍ितजी भी वेड‍िंग वेन्यू पर पहुंच गए हैं. इसकी तस्वीरें सामने आई हैं. 

Photo: Yogen Shah

  • 2/8

बता दें शन‍िवार को प्री-वेड‍िंग फंक्शंस की वजह से आज के फंक्शन में देरी हो गई है. आज 2:30 बजे वरुण और नताशा के फेरे होने थे, लेक‍िन अब खबर है कि अब इसमें थोड़ी देर हो सकती है. 

Photo: Yogen Shah

  • 3/8

कुछ ही समय में वरुण धवन की बारात मैंशन के अंदर होगी. इस समय वरुण-नताशा के वेडिंग वेन्यू से कुछ तस्वीरें वायरल हैं. बॉलीवुड के इस कपल की शादी में खास डेकोरेशन की गई है. वरुण धवन का शादी का मंडप पिंक थीम के तहत डेकोरेट किया गया है. 

Advertisement
  • 4/8

डेकोरेशन करते वक्त ग्रीनरी पर भी काफी जोर दिया गया है. बीच के पास स्थित द मैंशन हाउस कई सारे खूबसूरत पेड़ों से सजा दिख रहा है. इन पेड़ों की वजह से ही वरुण के वेडिंग वेन्यू में चार चांद लग रहे हैं. 
 

  • 5/8

अलीबाग के इस खूबसूरत वेन्यू पर वरुण-नताशा की शादी के सभी इवेंट्स हो रहे हैं. मेहंदी से लेकर संगीत सेरेमनी हो चुकी है और अब वेड‍िंग फंक्शन को देखने के लिए सभी एक्साइटेड हैं. 

  • 6/8

शादी से पहले शन‍िवार को वरुण धवन की अपने ब्वॉयज गैंग के साथ इनसाइड फोटो सोशल मीड‍िया पर वायारल थी. इनमें वरुण और बाकी सभी लोग बेहद खुश नजर आ रहे थे. 
 

Advertisement
  • 7/8

इनमें वरुण सिल्वर कलर के कुर्ता, कोट-पैंट और पिंक ग्लासेज पहने कैमरा के सामने हैप्पी पोज देते नजर आ रहे हैं.  उनके साथ मनीष मल्होत्रा, कुणाल कोहली और बाकी करीबी, कलरफुल ग्लासेज लगाए देखे जा सकते हैं. वरुण इसमें काफी खुश दिख रहे हैं.  
 

  • 8/8

खबर यह भी थी कि वरुण धवन की गाड़ी का एक छोटा एक्सीडेंट हो गया था. जब एक्टर अपने कुछ दोस्तों संग अलीबाग के लिए निकले थे, तब ये हादसा हुआ. हालांकि इस एक्सीडेंट में किसी को कोई चोट नहीं लगी. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement