Advertisement

बॉलीवुड

दीया मिर्जा संग हुई वैभव रेखी की शादी, एक्स वाइफ सुनैना ने किया रिएक्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने सोमवार को बिजनेसमैन वैभव रेखी संग शादी कर ली. दोनों इस शादी से काफी खुश और एक्साइटेड हैं. अब वैभव रेखी की एक्स वाइफ सुनैना ने उन दोनों की शादी पर रिएक्ट किया है.

  • 2/8

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैभव की पहली पत्नी सुनैना योगा और लाइफस्टाइल कोच हैं. वैभव से उन्हें एक बेटी भी है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई वीडियो शेयर किए.

  • 3/8

सुनैना ने कहा- 'हां, मेरे एक्स हसबैंड वैभव की दीया मिर्जा संग शादी हुई है. मुझे बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं कि क्या मैं और समायरा ठीक हैं? सबसे पहले तो मुझे अपना मानने के लिए थैंक्यू.'

Advertisement
  • 4/8


'हम बिल्कुल ठीक है. न केवल ठीक बल्कि मेरी बेटी बहुत एक्साइटेड है. मैंने कुछ वीडियोज देखे जहां वो फूल फेंक रही थी. हमारी मुंबई में कोई फैमिली नहीं है. ये अच्छा है कि अब फैमिली बढ़ गई है. मैं समायरा, उसके पापा और दीया के लिए बहुत खुश हूं.'

  • 5/8

मालूम हो कि ये दोनों (दीया और वैभव) की ही दूसरी शादी है. दीया की वैभव से पहले साहिल सांघा संग शादी हुई थी. ये रिश्ता 11 साल तक चला. 2019 में दोनों अलग हो गए. 
 

  • 6/8


दीया और वैभव की शादी की बात करें तो ये प्राइवेट सेरेमनी में सम्पन्न हुई. उनकी शादी में केवल फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए. शादी की तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Advertisement
  • 7/8

दीया ने शादी में लाल कलर की बनारसी साड़ी पहनीं. शादी में वो बेहद खूबसूरत दिखीं. उनका लुक सादगी से भरा था. 
 

  • 8/8

फोटोज-दीया और सुनैना इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement