Advertisement

बॉलीवुड

मिर्जापुर का भौकाल-झूठी लव स्टोरी, पैसा वसूल मनोरंजन होगा इस महीने

aajtak.in
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST
  • 1/7

इस साल बॉलीवुड की फिल्में तो OTT प्लेटफॉर्म्स हुई ही हैं लेकिन कई वेब सीरीज ने भी हमारे दिलों में खास जगह बनाई है. पाताल लोक, अभय 2, स्पेशल ऑप्स, पंचायत इन बढ़िया और फेमस वेब सीरीज में से कुछ हैं. बॉलीवुड की फिल्में चाहे जैसी भी हों लेकिन OTT प्लेटफॉर्म्स का ओरिजिनल कंटेंट एकदम अलग ही होता है. हमेशा की तरह इस महीने भी कुछ दमदार सीरीज और फिल्में OTT प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम होने वाली हैं और हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं. 
 

मिर्जापुर 2- दो सालों से फैन्स को इस सीरीज का इंतजार था. अब कालीन भैया, गुडू भैया, मुन्ना भाई और गोलू के साथ कई नए किरदार और ज्यादा मसाला, खून खराबा और एक्शन लेकर अमेजन प्राइम पर आ रहे हैं. मिर्जापुर 2, 23 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी. 
 

  • 2/7

अ सूटेबल बॉय- मीरा नायर के निर्देशन में बनी बीबीसी की इस टीवी सीरीज का इंतजार भी जनता को था. ईशान खट्टर, तब्बू, तान्या मानिक्ताला स्टारर ये सीरीज 23 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है. ये सीरीज लेखक विक्रम सेठ की किताब अ सूटेबल बॉय पर आधारित है.

  • 3/7

कॉमेडी कपल्स- साकिब सलीम और श्वेता बासु प्रसाद साथ मिलकर इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं. नाचिकेत सामंत के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है, जो साथ में स्टैंड-अप कॉमेडी करता है. ये फिल्म 21 अक्टूबर को जी 5 पर स्ट्रीम होगी. 
 

Advertisement
  • 4/7

एक झूठी लव स्टोरी-  महरीन जब्बर के निर्देशन में बनी ये कहानी एक ऐसे परिवार के बारे में है जो परफेक्ट बनने के पीछे घूमता है. ये कहानी सोहेल और सलमा की है जो खुद परफेक्ट ना होते हुए भी आइडियल लाइफ पार्टनर की तलाश करते हैं. इस शो में एक्टर बिलाल अब्बास और मदीहा इमाम लीड रोल में नजर आएंगी. जी5 पर 29 अक्टूबर से आप इसे देख सकते हैं. 
 

  • 5/7

काली कुही- ये एक हॉरर फिल्म है, जिसमें शबाना आजमी, रीवा अरोड़ा और संजीदा शेख काम कर रही हैं. नेटफ्लिक्स की इस ओरिजिनल कहानी में एक 10 साल की बच्ची को दिखाया जाएगा जो अपने माता-पिता के पंजाब स्थित घर को भूतों से बचाती है.  
 

  • 6/7

पॉइजन 2- आफताब शिवदासानी स्टारर इस वेब सीरीज में टीवी एक्टर जैन इमाम नजर आने वाले हैं. ये शो सोती, प्यार, धोखे और रहस्य से भरी होने वाले हैं. पॉइजन 2 जी5 पर 16 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी.
 

Advertisement
  • 7/7

तैश- एक्शन से भरी इस फिल्म को पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा लेकर आ रहे हैं. तैश अपने जैसी इकलौती रिवेंज ड्रामा स्टोरी है. ये फिल्म और वेब सीरीज दोनों में दिखाई जाएगी. तैश 29 अक्टूबर को जी 5 पर स्ट्रीम होनी है. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement