Advertisement

बॉलीवुड

Cannes में सनी लियोनी का ग्लैमरस अवतार, रेड कारपेट पर हील्स में फंसा गाउन, मशहूर डायरेक्टर ने संभाला

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • 1/8

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में सनी लियोनी ने हुस्न का जलवा बिखेरा. एक्ट्रेस का हर लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. अब लेटेस्ट लुक को ही ले लीजिए, कैसे टशन मारते हुए सनी ने रेड कारपेट पर वॉक की. लेकिन यहां अपने लॉन्ग गाउन की वजह से उन्हें थोड़ी परेशानी हुई.

  • 2/8

कान्स से सनी लियोनी का नया लुक सामने आया है. एक्ट्रेस ने फिल्म कैनेडी के प्रीमियर में ग्लैमरस अवतार लिया. वे वन शोल्डर थाई हाई स्लिट गाउन में दिखीं.

  • 3/8

पेस्टल गाउन में सनी स्टनिंग लगीं. ग्लोइंग मेकअप, हेयरबन, हाई हील्स में सनी ने कहर बरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सनी के इस लुक ने फैंस को उनका मुरीद बना दिया है.

Advertisement
  • 4/8

एक्ट्रेस ने रेड कारपेट पर इतराते हुए टशन दिए. कान्स फेस्टिवल का हिस्सा बनने की खुशी और प्राइड सनी के चेहरे पर साफ नजर आई.

  • 5/8

एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका लॉन्ग गाउन पैरों में फंस जाता है. तभी डायरेक्टर अनुराग कश्यप आकर उनका गाउन संभालने में मदद करते हैं.

  • 6/8

अनुराग कश्यप का रेड कारपेट पर यूं सनी लियोनी की मदद करने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कैनेडी की स्टारकास्ट ने पैपराजी को साथ में पोज दिए. सभी एक्साइटेड दिखे.
 

Advertisement
  • 7/8

फिल्म कैनेडी एक डार्क थ्रिलर मूवी है. इसमें राहुल भट्ट और सनी लियोनी लीड रोल में हैं. फिल्म को कान्स में स्टैंडिग ओवेशन मिला है. ये मोमेंट राहुल भट्ट को इमोशनल कर गया.

  • 8/8

सनी की बात करें तो, अनुराग कश्यप जैसे दिग्गज डायरेक्टर की फिल्म का हिस्सा बनकर वे काफी खुश हैं. उनका कहना है अब तक लोग उन्हें ग्लैमरस इमेज के लिए पहचानते थे, मगर अब चीजें बदलेंगी.


(Photos: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement