Advertisement

बॉलीवुड

Photos: श्वेता ने फ्लॉन्ट किए एब्स तो बेटी पलक ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी बीते काफी समय से अपनी वेट लॉस जर्नी को लेकर चर्चा में रही हैं. फिलहाल वो साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हैं. यहां वो शो खतरों के खिलाड़ी शूट कर रही हैं. केपटाउन से श्वेता की कई फोटो वायरल हुईं. कुछ में तो वो एब्स फ्लॉन्ट करती भी नजर आईं. 

  • 2/8

वहीं उनकी बेटी पलक तिवारी भी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने फोटोशूट कराया है. पलक का ग्लैमरस फोटोशूट वायरल है. पलक ने कई कैंडिड पोज दिए, जिसे पसंद किया जा रहा है.

Photo Credit: Amit Khannaphotography/Palaktiwari_Official

  • 3/8

बुधवार को उन्होंने ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में तस्वीरें पोस्ट कीं. उनकी ड्रेस पर सिल्वर एंब्रॉयडरी हुई थी. उन्होंने सिल्वर जूलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया. उनका ये गाउन हाई स्लिट था. फोटो में डीवा की तरह दिख रही थीं.

Photo Credit: Amit Khannaphotography/Palaktiwari_Official

Advertisement
  • 4/8


इस पर्पल ड्रेस में तो पलक छा गईं. स्मोकी आई मेकअप और पोनी टेल ने उनके लुक को कम्प्लीट किया. इस ड्रेस के साथ उन्होंने ओवरसाइज हूप्स ईयररिंग कैरी किए.

Photo Credit: Amit Khannaphotography/Palaktiwari_Official

  • 5/8

पलक तिवारी की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनकी फोटोज तेजी से वायरल होती रहती हैं. इस ऑफ व्हाइट ड्रेस में वो स्टनिंग दिखीं. 


Photo Credit: Amit Khannaphotography/Palaktiwari_Official

  • 6/8

बता दें कि पलक ने मई महीने में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया था. अब जून महीने में वो ग्लैमरस फोटोज शेयर कर लाइमलाइट में आ गई हैं.  


Photo Credit: Amit Khannaphotography/Palaktiwari_Official

Advertisement
  • 7/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो पलक फिल्म Rosie: The Saffron Chapter से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. ये हॉरर फिल्म है. विवेक ओबेरॉय के प्रोडेक्शन हाउस ने इसे प्रोड्यूस किया है. 

Photo Credit: Amit Khannaphotography/Palaktiwari_Official

  • 8/8


पलक और श्वेता के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों फ्रेंड्स की तरह हैं. अक्सर साथ में दोनों की फोटो सामने आती हैं. पलक श्वेता के पहले पति राजा चौधरी से हैं. 


Photo Credit: Amit Khannaphotography/Palaktiwari_Official

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement