Advertisement

बॉलीवुड

रिलेशनशिप में मिला धोखा! जब बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद चर्चा में आई थीं सना खान

aajtak.in
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • 1/9

एक्ट्रेस सना खान इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को बाय बोल दिया है. सना खान ने ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर इसके बारे में बताया. बता दें कि सना खान अक्सर खबरों में बनी रहती हैं. 
 

  • 2/9

इससे पहले वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही थी. उन्होंने मेलविन लुईस पर धोखेबाजी के आरोप लगाए थे. सोशल मीडिया पर इसके बारे में पोस्ट भी किया था.
 

  • 3/9

सना ने सोशल मीडिया पर लिखा था- 'ये पहली बार है. मुझे सच बोलने में बहुत हिम्मत लगी है. क्योंकि वहां बहुत सारे लोग थे जो इस रिलेशन में विश्वास करते थे और प्यार और सम्मान दिखाया. लेकिन दुर्भाग्य से, मुझे वो नहीं मिला जो मुझे मिलना चाहिए था.' 

Advertisement
  • 4/9

आगे सना ने मेलविन  के बारे में लिखा था- 'ये आदमी बहुत गंदा है और वो दुर्भाग्य से ये मुझे पता लगाने में एक साल लग गए. क्योंकि मैं उस पर आंख मूंदकर विश्वास करती थीं. मैंने अपना लिए स्टैंड लिया. क्योंकि अगर मैंने नहीं लिया तो कोई और नहीं लेगा.
 

  • 5/9

सना ने मेलविन को धोखेबाज बताया था. सना ने लिखा था- 'वो एक धोखेबाज है और एक झूठा है. अपने फेम और पॉपुलैरिटी के लिए किसी के साथ भी ऐसा करना उसके लिए आम बात है.'
 

  • 6/9

मेलविन पर चीटिंग के आरोप लगाते हुए सना ने लिखा- 'उसने बहुत सारी लड़कियों के साथ मिलकर मुझे चीट किया है. उनमें से एक लड़की को मैं जानती हूं, जिसका नाम जानकर मैं शॉक्ड हूं. #shameonyou miss...वो मुझसे शादी करना चाहता था. बच्चे चाहता था. लेकिन वो मेरे बच्चों को क्या सिखाता?'
 

Advertisement
  • 7/9

सना ने ये भी बताया था कि मेलविन ने उन्हें रिलेशन को ऑफिशियल करने के लिए फोर्स किया. सना ने कहा था- 'उसने वैलेंटाइन्स डे के बाद मुझे अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने के लिए फोर्स किया. वो मुझे हमारी फोटोज पोस्ट करने के लिए मजबूर करता था. मैं मीडिया इंटरेक्शन के लिए जाती थी और वो चाहता था कि मैं हमारे बारे में बात करूं. उस वक्त मुझे ये समझ नहीं आया कि ये फेम पाने के लिए था.'  

  • 8/9

हालांकि, सना के इन सभी आरोपों पर मेलविन ने भी रिएक्ट किया था. उन्होंने सना के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. जूम टीवी के मुताबिक, जब मेलविन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, 'लोगों पर आरोप लगाना बेहद आसान होता है और वो भी तब जब वह व्यक्ति कमजोर स्थिति में हो.'
 

  • 9/9


मेलविन ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि इस पर कुछ कहना चाहिए क्योंकि मैं कोई दोषी नहीं हूं. हमारा रिश्ता खत्म हो गया है और दोनों को मूव ऑन कर लेना चाहिए. ब्रेकअप निजी होता हैं और इसे पब्लिक नहीं करना चाहिए'.
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement