Advertisement

बॉलीवुड

दूसरी शादी के बाद पुर्तगाल में हनीमून एन्जॉय कर रहीं समांथा, राज निदीमोरू संग शेयर किए क्यूट मोमेंट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST
  • 1/8

1 दिसंबर को एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु और डायरेक्टर राज निदीमोरू ने सभी को बड़ा झटका दिया था. इस दिन दोनों ने ईशा फाउंडेशन सेंटर के लिंग भैरवी मंदिर में शादी रचा ली थी. चोरी-चुपके हुई इस शादी ने सभी के होश उड़ा दिए थे.

 

All Photos: Instagram/@samantharuthprabhuoffl

  • 2/8

राज और समांथा दोनों की ही ये दूसरी शादी थी. अब कपल पुर्तगाल में अपना हनीमून मना रहा है. समांथा प्रभु ने इंस्टाग्राम पर अपनी छुट्टियों की ढेरों फोटोज शेयर की हैं. इनमें उन्हें खाने का मजा लेते देखा जा सकता है. एक्ट्रेस बेस्ट टाइम एन्जॉय कर रही हैं.

  • 3/8

समांथा प्रभु ने दिखाया है कि उनका दिसंबर कैसा जा रहा है. तस्वीरों में एक्ट्रेस बड़ी-स्माइल करती और शहर में अलग-अलग जगह पोज करती दिख रही हैं. इनमें से एक फोटो में उनके पति राज निदीमोरू की झलक भी मिलती है. राज डोनट का मजा ले रहे हैं.

Advertisement
  • 4/8

समांथा ने बहुत से फेमस मोनुमेंट जैसे Basilica of Our Lady of the Rosary, Padrão dos Descobrimentos या मोनुमेंट ऑफ डिस्कवरीज और Arco da Rua Augusta की फोटोज शेयर की हैं.

  • 5/8

उन्होंने अपना हेल्दी और टेस्टी खाना भी फैंस के साथ शेयर किया. एक्ट्रेस ने एवाकाडो, क्रोसांट, सिनेमन रोल और कॉफी का मजा लिया. इसके अलावा उन्होंने बीच पर और मेले में भी समय बिताया.  

  • 6/8

समांथा रुथ प्रभु की तस्वीरों से साफ है कि वो जिंदगी के पूरे मजे ले रही हैं. उनकी क्लोजअप फोटो में उनके चेहरे का पोस्ट वेडिंग ग्लो भी देखा जा सकता है. नए देश में वह पति संग खूब खुशनुमा वक्त बिता रही हैं.

Advertisement
  • 7/8

समांथा और राज निदीमोरू ने 'सिटाडेल: हनी बनी' सीरीज और 'द फैमिली मैन' के सीजन 2 में साथ काम किया था. माना जाता है कि शो के सेट पर ही दोनों एक दूसरे के करीब आए. लंबे वक्त तक अपना रिश्ता छिपाने के बाद कपल ने 1 दिसंबर 2025 को शादी कर ली थी. 

  • 8/8

राज से पहले समांथा की शादी साउथ एक्टर नागा चैतन्य से हुई थी. दोनों का तलाक 2021 में हुआ. चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से दिसंबर 2024 में शादी रचा ली थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement