Advertisement

बॉलीवुड

छह महीने के बेटे संग वेकेशन पर 'चक दे' गर्ल, पति जहीर खान संग दिखा कूल अंदाज, PHOTOS

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • 1/7

साल 2007 में आई शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'चक दे इंडिया' की एक्ट्रेस सागरिका घाटगे पिछले काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं. वो फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों संग वेकेशन पर पहुंची हैं.

Photo: Instagram @sagarikaghatge

  • 2/7

सागरिका अपने पति पूर्व इंडियन क्रिकेटर जहीर खान और छह महीने के बेटे फतेहसिंह खान संग मालदीव घूमने गईं जहां उनका कूल अंदाज नजर आया. 

Photo: Instagram @sagarikaghatge

  • 3/7

सागरिका ने मालदीव के बीच पर अपने बेटे संग मस्ती भरे पलों को एन्जॉय किया. साथ ही प्लेन व्हाइट टी-शर्ट और शॉर्ट्स में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

Photo: Instagram @sagarikaghatge

 

Advertisement
  • 4/7

वेकेशन फोटोज में सागरिका ने अपने बेटे फतेहसिंह की झलक भी दिखाई. एक फोटो में वो अपने पिता जहीर खान संग नजर आए, जिसमें जहीर अपने छह महीने के बेटे को स्विमिंग पूल में स्विम कराते नजर आए.

Photo: Instagram @sagarikaghatge

  • 5/7

सागरिका ने वेकेशन पर डीप सी डाइविंग के भी मजे लिए. उन्होंने समंदर के नीचे की दुनिया को देखने का एक्सपीरियंस लिया. साथ ही क्रूज शिप पर थोड़े आराम के पलों को एन्जॉय किया.

Photo: Instagram @sagarikaghatge
 

  • 6/7

मालदीव में सागरिका ने अपने पति जहीर खान का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. उन्होंने उनके लिए स्पेशल केक भी ऑर्गेनाइज किया. साथ ही अपने बेटे के साथ एक परफेक्ट फैमिली फोटो भी क्लिक कराई.

Photo: Instagram @sagarikaghatge
 

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि सागरिका घाटगे और जहीर खान पिछले आठ सालों से एकसाथ हैं. उनकी शादी 23 नवंबर 2017 में हुई थी, जिसके बाद उन्होंने इसी साल अप्रैल में बेटे फतेहसिंह खान को जन्म दिया.

Photo: Instagram @sagarikaghatge
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement