Advertisement

बॉलीवुड

रणबीर-आलिया संग प्लान नहीं थीं रणवीर-दीपिका की छुट्टियां? जानें क्या है सच

aajtak.in
  • 02 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • 1/8

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने साथ मिलकर रणथंभौर नेशनल पार्क में अपने न्यू ईयर 2021 का आगाज किया. इस हॉलिडे पर रणबीर और आलिया के साथ उनकी मां नीतू कपूर और सोनी राजदान भी गई हैं. इसके अलावा बहनें रिद्धिमा कपूर और शाहीन भट्ट भी उनके साथ हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज कुछ और ही बता रही हैं. 

  • 2/8

 हाल ही में नीतू कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें रणबीर कपूर और एक्टर रणवीर सिंह उनके साथ थे. दोनों रणवीर-रणबीर संग नीतू के इस फोटो को फैन्स ने खूब पसंद किया और समझ लिया गया कि दीपिका पादुकोण और पति रणवीर सिंह भी भट्ट-कपूर परिवार संग छुट्टियों पर गए हैं. हालांकि ये सच नहीं है.
 

  • 3/8

स्पॉटबॉय ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि रणवीर और दीपिका का रणबीर-आलिया की ट्रिप पर साथ होना महज एक इत्तेफाक है. सूत्र के मुताबिक, ''रणबीर और आलिया ने रणथंभौर में अपने हॉलिडे की प्लानिंग एडवांस में ही कर ली थी. दिसम्बर के आखिरी हफ्ते में आलिया की मुलाकात दीपिका से हुई. दोनों के बीच न्यू ईयर प्लान्स को लेकर बातचीत होने लगी और तब दोनों को पता चला कि वह एक ही डेस्टिनेशन पर न्यू ईयर मनाने जा रहे हैं.''

Advertisement
  • 4/8

स्पॉटबॉय ने ये भी बताया है कि रणवीर और दीपिका, कपूर परिवार के साथ ज्यादा समय नहीं बिता रहे हैं. आलिया और दीपिका के एक कॉमन दोस्त ने यह बात बताई है. खबर के अनुसार, ''रणवीर और दीपिका अपने आप में ही हैं. सोशल मीडिया पर जो फोटोज वायरल हो रही हैं वो गलत आईडिया दे रही हैं कि यह जोड़ी कपूर फैमिली के हॉलिडे के बीच आ गई. ऐसा नहीं है.''
 

  • 5/8

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि दीपिका कभी भी रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर के सामने सहज नहीं हो सकतीं. जब वह रणबीर कपूर को डेट कर रही थीं तब नीतू कपूर ने उन्हें कभी प्यार नहीं दिखाया और ना ही कभी परिवार में वेलकम फील करवाया. 
 

  • 6/8

नीतू कपूर ने रणबीर और रणवीर संग फोटो को शेयर किया था, जो बाद में वायरल हुई. हालांकि इस ट्रिप को लेकर खबर यह भी आ रही थी कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी सगाई के लिए राजस्थान गए हैं. लेकिन स्पॉटबॉय के सूत्र ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है. 
 

Advertisement
  • 7/8

सूत्र ने कहा, ''अभी तक तो नहीं. वो (रणबीर-आलिया) साथ में छुट्टियों मनाने और रणथंभौर नेशनल पार्क में न्यू ईयर का स्वागत करने गए हैं.'' एक्टर रंधीर कपूर ने भी आलिया-रणबीर की सगाई की खबर को ख़ारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था, ''ये सच नहीं है. अगर आज रणबीर और आलिया की सगाई हो रही होती तो मैं और मेरा परिवार वहां होते. नीतू वहां छुट्टियां मनाने गई है. सगाई की खबर गलत है.'' 

  • 8/8

बता दें कि कपूर परिवार के इस हॉलिडे पर आलिया और रणबीर के परिवार के अलावा डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी थे. रिद्धिमा कपूर ने घर वापसी का फोटो शेयर किया है, जिससे पता चला है कि सभी बढ़िया समय बिताने और नए साल का स्वागत करने के बाद काम पर लौटने को तैयार हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement