Advertisement

बॉलीवुड

परदेसियों पर आया इन सितारों का दिल, तस्वीरों में देखें रोमांटिक बॉन्ड

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • 1/9

किसी ने सही कहा है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती और इस बात के सबूत कई सेलिब्रिटीज हैं. इसमें टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई जाने-माने नाम शामिल हैं, जिन्होंने विदेशी संग अपना घर बसाया. परिवार बनाया. बॉर्डर के उस पार उन्हें प्यार मिला और अब बतौर पार्टनर साथ रह रहे हैं. इसमें राधिका आप्टे, रघु राम, विंदू दारा सिंह, आश्वका गोराडिया, शमा सिकंदर और राहुल महाजन जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. 

  • 2/9

'सेक्रेड गेम्स' एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने लंदन बेस्ड म्यूजीशियन बेनेडिक्ट टेलर संग शादी रचाई. दोनों ही खुशनुमा जिंदगी जी रहे हैं. साल 2012 में राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कम लोगों की मौजूदगी में बेनेडिक्ट संग सात फेरे लिए. 

  • 3/9

टीवी का जाना-माना चेहरे, एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री के पति एक ब्रिटिशर हैं, जिनका नाम स्टीवन ली ग्रेवर है. नारायणी अक्सर सोशल मीडिया पर पति संग फोटोज पोस्ट करती हैं जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी की जाती है. 

Advertisement
  • 4/9

टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'रोडीज' के जज रघु राम ने दूसरी शादी नैटली दी लुकियो संग रचाई. यह एक इटैलियन-कनेडियन सिंगर हैं. दोनों की शादी साल 2018 में हुई थी. दो साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने यह कदम उठाया था. आज दोनों साथ में खुश हैं.

  • 5/9

दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने दो शादियां कीं. पहली उन्होंने तबू की बहन संग रचाई, थोड़े समय बाद तलाक हो गया. इसके बाद विंदू ने रशियन मॉडल संग शादी की. आज दोनों साथ हैं. पत्नी का नाम डीना उमारोवा है. 

  • 6/9

टीवी सीरियल 'एफआईआर' एक्टर विपुल रॉय ने मेलिस अतीची संग सात फेरे लिए, लेकिन इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया. यह यूएस से ताल्लुक रखती हैं और दोनों इस समय अपनी जिंदगी एन्जॉय कर रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/9

यूएस के एक इवेंट में टीवी एक्ट्रेस आश्का गोराडिया की मुलाकात ब्रेंट गॉबल से हुई थी. दोनों ही योग गुरू हैं. साल 2017 में दोनों ने चर्च में शादी रचाई और इस समय गोवा में रह रहे हैं. दोनों को बॉन्ड सोशल मीडिया पर काफी स्ट्रॉन्ग नजर आता है. 

  • 8/9

एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने अमेरिकन बेस्ड बिजनेसमैन जेम्स मिलिरॉन संग शादी की हुई है. दोनों इस समय मुंबई में रह रहे हैं और जिंदगी का बेस्ट फेज एन्जॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर शमा ने कई वीडियोज पोस्ट किए हुए हैं, जिनमें दोनों का बॉन्ड काबिले-तारीफ नजर आता है. 

  • 9/9

राहुल महाजन की पत्नी का नाम नटाल्या ईलीना है. यह रशिया की रहने वाली हैं, लेकिन अभी मुंबई में राहुल संग रह रही हैं. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement