एक्ट्रेस नेहा शर्मा अपने लेटेस्ट वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने ब्लैक कट-आउट बिकिनी में अपने फोटोशूट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें नेहा का ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है. नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपनी यह पोस्ट साझा की है.
ब्लैक कट-आउट बिकिनी के साथ नेहा ने प्रिंटेड श्रग लिया हुआ है. कैमरे पर पोज देते नेहा का यह वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है.
वीडियो में नेहा ने आफ्टर शूट की फोटो भी एडिट की हुई है, जिसमें एक्ट्रेस बर्गर खाते हुए मुंह छिपाती नजर आ रही हैं. उनके इस पोस्ट को अब तक 4 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक्स किए हैं.
एक यूजर ने लिखा 'बहुत गॉर्जियस लग रही हैं'. एक ने लिखा 'क्वीन'. एक अन्य ने लिखा 'बेहद ग्लैमरस'. इसी तरह दूसरे यूजर्स ने भी हार्ट और फायर इमोजी के साथ नेहा की जमकर तारीफ की है.
नेहा शर्मा का यह फोटोशूट कुछ समय पहले का है. उनकी बहन एक्ट्रेस आयशा शर्मा भी इस फोटोशूट में थीं. इस वीडियो से पहले आयशा के साथ अपनी फोटोज साझा कर चुकी हैं.
नेहा ने इससे पहले व्हाइट बिकिनी में अपनी फोटो शेयर की थी. व्हाइट बिकिनी के साथ व्हाइट शर्ट के ओपन स्टाइल में वे बेहद ग्लैमरस नजर आईं.
एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी के साथ फिल्म क्रूक से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने तेरी मेरी कहानी, क्या सुपरकूल हैं हम, जयंतभाई की लव स्टोरी, यमला पगता दीवाना 2, यंगिस्तान, तुम बिन 2, तानाजी समेत अन्य फिल्मों में नजर आईं.
उन्हें पिछली बार वेब सीरीज इल्लीगल में देखा गया था. हिंदी के अलावा नेहा ने तेलुगू और पंजाबी फिल्म में भी काम किया है. पंजाबी मूवी इक संधू हुंडा सी में नेहा ने अपने अभिनय का परिचय दिया.
Photos: @nehasharma_official