Advertisement

बॉलीवुड

2 महीने का हुआ नताशा-हार्दि‍क का बेटा, दादी ने पोते को गोद में लि‍ए शेयर की फोटो

aajtak.in
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • 1/10

एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टानकोविक और क्रिकेटर हार्द‍िक पंड्या का बेटा अगस्त्य 2 महीने का हो गया है. इस ओकेजन पर नताशा ने बेटे अगस्त्य संग अपनी फोटोज शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अगस्त्य की दादी नल‍िनी पंड्या संग भी बेटे की तस्वीर साझा की है. अगस्त्य की दादी ने भी सोशल मीड‍िया पर पोते संग खूबसूरत यादों को शेयर किया है. 
 

  • 2/10

इनमें हार्द‍िक की मां पोते को गोद में लिए मुस्कुराती देखी जा सकती हैं, वहीं अगस्त्य जीभ निकाले कैमरे की ओर देखता नजर आ रहा है. नलिनी ने पोते के साथ और भी फोटोज शेयर की है.

  • 3/10

अगस्त्य के एक महीने होने पर भी नल‍िनी ने पोते के साथ तस्वीर शेयर की थी. इसमें अगस्त्य उनकी गोद में सोता हुआ नजर आया. 
 

Advertisement
  • 4/10

वहीं दूसरी फोटो में वे नताशा और अगस्त्य के दादा यानी हार्द‍िक पंड्या के प‍िता हिमांशु पंड्या संग नजर आ रही हैं. इसे अगस्त्य प्रैम में खेलता हुआ देखा जा सकता है. अगस्त्य के एक महीने होने पर केक कट‍िंग सेरेमनी भी रखी गई थी. 
 

  • 5/10

ये पहली बार है जब नताशा ने अपनी सास नल‍िनी पंड्या की फोटो शेयर की है, लेक‍िन इसका यह मतलब नहीं कि दोनों में बॉन्ड‍िंग नहीं है. नल‍िनी के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो उन्होंने नताशा के साथ अपनी फोटोज शेयर की है. 
 

  • 6/10

इनमें दोनों सास-बहू की हैप्पी मोमेंट्स देखे जा सकते हैं. नताशा की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के समय भी नल‍िनी उनके साथ थीं. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि नल‍िनी ने नताशा की प्रेग्नेंसी फेज में उनका पूरा साथ दिया. 
 

Advertisement
  • 7/10

वहीं बात करें हार्द‍िक की तो वे इस समय दुबई में आईपीएल मैच में लगे हुए हैं. अपने खेल और टीम के प्रति उनका फोकस तो है ही, साथ ही साथ बेटे और नताशा के लिए भी वे समय निकाल लेते हैं. 
 

  • 8/10

हार्द‍िक ने हाल ही में दोनों की फोटो शेयर कर उन्हें अपना चियर स्क्वाड बताया. नताशा भी बेटे संग हार्द‍िक को घर बैठे चियर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं. वे पहले भी उनकी हिम्मत बढ़ाती नजर आई हैं. 
 

  • 9/10

मालूम हो कि हार्द‍िक और नताशा ने जनवरी में अपनी सगाई की घोषणा की और फिर मई के आख‍िरी दिन अपने घर आने वाले नए सदस्य का ऐलान किया. इस अनाउंसमेंट के बाद चारों ओर से उन्हें जमकर बधाई मिली थी. 
 

Advertisement
  • 10/10

Photos: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement