Advertisement

बॉलीवुड

PM मोदी पर बनी फिल्म मन बैरागी में किया काम, जानें कौन है द फैमिली मैन 2 का कल्याण?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • 1/9

मनोज बायपेयी की द फैमिली मैन 2 में हर किरदार की अपनी एक कहानी है. वेब सीरीज को बहुत बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में सामंथा अक्किनेनी, प्रियमणि, अश्लेषा ठाकुर, शरद केलकर जैसे सितारों के बीच एक चेहरा और भी है जो उभरकर सामने आया है.

  • 2/9

इस एक्टर का नाम है अभय वर्मा. अभय ने शो में कल्याण उर्फ सलमान का रोल निभाया है. जो आतंकी सज्जाद के इशारे पर श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) की बेटी धृति को किडनैप कर लेता है. 
 

  • 3/9

पहले वो धृति को प्यार के जाल में फंसाता है और फिर उसे किडनैप करता. शो में अभय का किरदार बेहद ही संजीदा है. मासूम सा दिखने वाला कल्याण, जिसका एक दूसरा खतरनाक चेहरा है.

Advertisement
  • 4/9

अभय ने इस रोल को बहुत शानदार तरीके से निभाया है. उनकी एक्टिंग की भा काफी तारीफ हो रही है. अभय के लुक्स भी चर्चा में बने हुए हैं. आइए जानते हैं आखिर अभय वर्मा हैं कौन.

  • 5/9

अभय वर्मा हरियाणा से बिलॉन्ग करते हैं. उनका जन्म 27 जुलाई 1998 में हुआ. अभय ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था. वो कई एड्स में भी दिख चुके हैं.

  • 6/9

अभय ने संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट में काम किया है. वो संजय लीला भंसाली की मन बैरागी में हैं. फिल्म के पोस्टर में अभय को देखा गया था. ये फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बेस्ड है. इसका पोस्टर अक्षय कुमार ने लॉन्च किया था. इस फिल्म को संजय त्रिपाठी ने लिखा है और डायरेक्ट किया है.

Advertisement
  • 7/9

अभय 'लिटिल थ‍िंग्‍स' (Little Things) और 'मर्जी' (Marzi) में भी नजर आ चुके हैं. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई.

  • 8/9

अभय का प्रोडेक्शन में भी इंटरेस्ट है. वो Swatantra Veer Savarkar को को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

  • 9/9

फोटोज- अभय वर्मा इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement