Advertisement

बॉलीवुड

ऋतिक नहीं ये सुपरस्टार निभाएगा भगवान राम का किरदार! पढ़ें INSIDE DETAILS

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड में कई पीरियड ड्रामा बनाए गए हैं, पैसा भी पानी की तरह खर्च किया गया है. लेकिन फिर भी भारत की सबसे बड़ी फिल्म का इंतजार है जो हर मामले में बेमिसाल साबित हो.

  • 2/8

इस सपने को पूरा करने की ठानी है निर्माता मधु मेंटाना ने जो 300 करोड़ के मेगा बजट पर रामायण बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर चर्चा तो लंबे समय से हो रही है,लेकिन अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

  • 3/8

पहले कहा गया था कि रामायण में राम के रोल के लिए ऋतिक रोशन को फाइनल कर लिया गया है. लेकिन अब एक बड़ा ट्विस्ट है. ऋतिक इस भव्य प्रस्तुति का हिस्सा तो बनने वाले हैं, लेकिन राम बनकर नहीं, बल्कि एक खलनायक.

Advertisement
  • 4/8

रामायण फिल्म में ऋतिक को रावण का रोल ऑफर किया गया है. वहीं राम के लिए साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से बातचीत चल रही है. खबरें हैं दीपिका पादुकोण संग महेश की जोड़ी जमाई जाएगी.

  • 5/8

एक न्यूज पोर्टल को सूत्र की तरफ से बताया गया है- मधु मेंटाना को उस सयम बड़ा झटका लगा था जब प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का ऐलान किया गया क्योंकि वो भी रामायण के इर्द-गिर्द ही घूमने वाली थी. मधु ने सीधे अपनी टीम से बात की और रामायण पर काम शुरू हुआ. 

  • 6/8

आगे कहा गया है- ऋतिक को तो फिल्म में विलेन के रोल में लिया गया है. दीपिका, माता सीता बनने जा रही हैं, वहीं भगवान राम के लिए किसी बड़े साउथ स्टार से बातचीत जारी है.

Advertisement
  • 7/8

अब वो बड़ा साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ही हैं जिन्हें बड़े पर्दे पर राम बन देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि महेश को भी स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है और मेकर्स को उनके चेहरे पर वो मासूमियत दिख रही है, जिस वजह से वे रोल के लिए परफेक्ट समझे जा रहे हैं.

  • 8/8

वैसे बॉलीवुड के लिए रामायण का ये प्रोजेक्ट इसलिए भी खास होने जा रहा है क्योंकि इस पूरी फिल्म को 3D में शूट किया जाएगा. मेकर्स ऐसे VFX का इस्तेमाल करने जा रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखे गए हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement