Advertisement

बॉलीवुड

पत्नी कश्मीरा ने संवारी जिंदगी, जन्मदिन पर भावुक हुए कृष्णा अभिषेक, बोले- हर पल...

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह 2 दिसंबर को अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर पति कृष्णा अभिषेक इमोशनल होते हुए दिखाई दिए. 

 

(Photo: Instagram @krushna30)

  • 2/9

कृष्णा ने पत्नी कश्मीरा के लिए स्पेशल बर्थडे पोस्ट किया और बताया कि वो उनसे कितना प्यार करते हैं. कॉमेडियन ने साथ ही पत्नी संग कई पुरानी यादें भी शेयर कीं. 

(Photo: Instagram @krushna30)

  • 3/9

तस्वीरों में कृष्णा पत्नी संग कोजी और रोमांटिक होते दिखे. उन्होंने पुरानी अनसीन फोटोज से लेकर अभी तक के कई मोमेंट्स को फैंस संग शेयर किया.  

(Photo: Instagram @krushna30)

Advertisement
  • 4/9

कृष्णा अभिषेक ने अपनी पत्नी कश्मीरा शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे. मेरी क्यूट कश्मीरा. तुम्हें शायद पता भी नहीं है कि हम तुम्हें कितना प्यार करते हैं. 

(Photo: Instagram @krushna30)

  • 5/9

कृष्णा ने साथ ही लिखा- तुम हमारी ताकत हो, हमारी सुपरपावर हो. हमारी लकी चार्म हो. मैं तुम्हें अच्छे स्वास्थ्य और ढेर सारी खुशियों की शुभकामनाएं देता हूं. जैसे हो, वैसे ही बने रहो. 

(Photo: Instagram @krushna30)

  • 6/9

कृष्णा ने आगे लिखा- बेबाक, बिना किसी फिल्टर के, जिंदगी से प्यार करने वाली और हर पल को खास बना देने वाली. हमारी जिंदगी में होने के लिए धन्यवाद. भगवान तुम्हें खुश रखे. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.

(Photo: Instagram @krushna30)

Advertisement
  • 7/9

कृष्णा के इस पोस्ट पर कश्मीरा ने भी अपना प्यार बरसाया है. उन्होंने पति को धन्यवाद देते हुए लिखा कि- तुम हमेशा सांसे थाम देते हो. मुझे भी तुमसे बहुत प्यार है. कश्मीरा के साथ ही अर्चना पूरन सिंह, आरती सिंह-दीपक चौहान, दिव्यांका त्रिपाठी, दीपशिखा नागपाल जैसे कई सेलेब दोस्तों ने उन्हें बधाई दी है. 

(Photo: Instagram @krushna30)

  • 8/9

कृष्णा और कश्मीरा की शादी को 13 साल हो चुके हैं. कपल ने 2013 में लव मैरिज की थी. इनके दो बच्चे हैं. कश्मीरा कृष्णा से 12 साल बड़ी हैं, बावजूद इसके दोनों में गहरा प्यार है. उम्र इनके आड़े कभी नहीं आया. 

(Photo: Instagram @krushna30)

  • 9/9

कृष्णा कई मौकों पर बता चुके हैं कि कश्मीरा ने ही उनकी जिंदगी संवारी है. उनके बताए रास्तों पर चलकर कृष्णा आज स्टार बने हैं. वाकई में, दोनों की लव स्टोरी बेमिसाल है. 

(Photo: Instagram @krushna30)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement