वेडिंग सीजन में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के घर शहनाई बजने वाली है. सोशल मीडिया पर कृति की बहन नुपुर सेनन की शादी की चर्चा है. ये जानकर सरप्राइज मत होना कि उनके होने वाले दूल्हे राजा सिंगर स्टेबिन बेन हैं. स्टेबिन बेन और नुपुर को हर इवेंट, फंक्शन और फेस्टिवल में साथ देखा जाता आया है.
PHOTO: Instagram @kritisanon
स्टेबिन और नुपुर के रोमांस के चर्चे काफी समय से हो रहे हैं, लेकिन इन्होंने हमेशा एक-दूजे को अपना अच्छा दोस्त बताया. अब इनकी शादी की खबरें सामने आ रही हैं, जिस पर अब तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.
PHOTO: Instagram @nupursanon
कृति सेनन की छोटी बहन नुपुर सेनन दुल्हनिया बनें. उससे पहले उनके होने वाले पिया जी को थोड़ा नजदीक से जान लेते हैं. स्टेबिन एक पॉप सिंगर हैं, जिन्हें उनके म्यूजिक वीडियोज और लाइव परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है.
PHOTO: Instagram @stebinben
स्टेबिन मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले हैं. उन्होंने कार्मेल कॉन्वेंट को-एड स्कूल से स्कूलिंग की है. स्कूल पूरा करने के बाद उन्होंने एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री ली.
PHOTO: Instagram @stebinben
स्टेबिन एक नॉन म्यूजिकल परिवार से ताल्कुल रखते हैं, जो हमेशा से इंजीनियर, पायलट या क्रिकेटर बनने का सपना देखते थे. लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
PHOTO: Instagram @stebinben
2016 में वो मुंबई आए और यूट्यूब की मदद से संगीत सीखने लगे. स्टेबिन की मेहनत तब रंग लाई, जब उन्हें ‘थोड़ा थोड़ा प्यार’ गाने का मौका मिला. इस म्यूजिक वीडियो में उन्होंने अपनी आवाज का जादू चलाया और लोगों के दिलों में छा गए.
PHOTO: Instagram @stebinben
हिट म्यूजिक देने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. स्टेबिन ‘साहिबा’, ‘बारिश बन जाना’, ‘रूला के गया इश्क’ और रीक्रिएटेड ‘मेरा दिल भी कितना पागल है’ जैसे तमाम सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं. म्यूजिक वीडियो हो या लाइव सिंगिंग सिंगर अपने चाहने वालों को कभी निराश नहीं करते हैं.
PHOTO: Instagram @stebinben
स्टेबिन बेन क्रिकेट के ओजी महेंद्र सिंह धोनी संग खास रिश्ता शेयर करते हैं. दोनों को कई बार साथ में पार्टी करते देखा जा चुका है. एक इंटरव्यू में स्टेबिन ने धोनी को लेकर कहा था कि मैं उनसे कभी क्रिकेट पर बात नहीं करता. मैं उनसे रिश्ते, शादी, और बाकी चीजों पर बात करता हूं. उनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है.
PHOTO: Instagram @stebinben
कुछ दिन पहले जब स्टेबिन और नुपुर के अफेयर की चर्चा हुई, तो सिंगर ने कहा कि वो सिंगल हैं. पर उनकी और नुपुर की जोड़ी उनके रिश्ते की चीख-चीख कर गवाही देती है. अब फैन्स की निगाहें कपल की शादी पर हैं.
PHOTO: Instagram @stebinben