Advertisement

बॉलीवुड

बॉलीवुड में चला जिन एक्ट्रेस का जादू, ग्लैमर से दूर उनकी बेटियां, PHOTOS

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST
  • 1/7

फिल्मी दुनिया में सभी सेलेब्स ने अच्छी खासी पहचान बनाई है. बात करें एक्ट्रेस की तो कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने अपने किरदार से फैंस का दिल जीता और दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनके बच्चों की बात करें तो कुछ एक्ट्रेस की बेटियां फिल्मी दुनिया के ग्लैमर से काफी दूर हैं. आइए जानते हैं उन एक्ट्रेस की बेटियों के बारे में जो इस लिस्ट में शामिल हैं. 

महिमा चौधरी-अरियाना
महिमा चौधरी बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस में से हैं. उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन किरदार से दर्शकों के दिलों में काफी जगह बनाई है. बात करें उनकी बेटी अरियाना की तो वे फिल्मी दुनिया से काफी दूर हैं. हाल ही में महिमा चौधरी अपनी बेटी अरियाना के साथ स्पॉट हुईं थी, जिसके बाद उनकी बेटी काफी चर्चा में हैं. आपको बता दें उनकी बेटी का जन्म साल 2013 में हुआ था और अभी वे काफी छोटी हैं. 

picture credit: @mahimachaudhry1

  • 2/7

जूही चावला-जाह्नवी
फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस जूही चावला मशहूर एक्ट्रेस में से हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. जूही की एक बेटी हैं जिनका नाम है जाह्नवी मेहता. कई बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चों की तरह जाह्नवी मेहता भी बॉलीवुड के ग्लैमर से दूर हैं. वे बेहद ही कम स्पॉट की जाती हैं और वे सोशल मीडिया पर भी ऑफिशियली एक्टिव नहीं हैं. 

  • 3/7

करिश्मा कपूर-समायरा
करिश्मा कपूर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. यूं तो वे एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन आज भी उनको लोग देखना काफी पसंद करते हैं. उनकी बेटी समायरा की बात करें तो वे अपनी मां संग स्पॉट की जाती हैं, लेकिन वे ग्लैमर से काफी दूर रहती हैं. समायरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नहीं हैं. 

Advertisement
  • 4/7

लारा दत्ता-सायरा
साल 2003 में फिल्म अंदाज ने डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस लारा दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने एक से एक बेहतरीन फ़िल्में की हैं. उन्होंने 20 जनवरी, 2012 को बेटी सायरा को जन्म दिया. उनकी बेटी अब 9 साल की हो चुकी हैं, वे अपनी मां लारा संग कम स्पॉट की जाती हैं. वे अक्सर अपनी बेटी संग सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं. 

picture credit: @larabhupathi

  • 5/7

भाग्यश्री-अवंतिका
भाग्यश्री ने साल 1995 में बेटी अवंतिका को जन्म दिया था. अवंतिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपने परिवार और दोस्तों संग अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं. जितना अपने समय में भाग्यश्री चर्चा में रहती थीं उतना कम उनकी बेटी अवंतिका रहती हैं. 

picture credit: @bhagyashree.online

  • 6/7

रवीना टंडन-राशा
रवीना की एक बेटी हैं राशा. वे अपनी मां रवीना के काफी करीब हैं. वे अक्सर उनके साथ स्पॉट होती हैं. रवीना राशा संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं लेकिन फिलहाल राशा बॉलीवुड के ग्लैमर से काफी दूर हैं और अपनी पढ़ाई में व्यस्त हैं. 

picture credit: @officialraveenatandon

Advertisement
  • 7/7

काजोल-न्यासा
एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन आज 20 अप्रैल 2021 को 18 साल की हो गई हैं. अजय-काजोल की बेटी न्यासा 18 साल की उम्र में सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनके बारे में लोग जानना चाहते हैं न्यासा इंडस्ट्री से दूर होते हुए भी चर्चा में रहती हैं. आपको बता दें न्यासा सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं और वहीं रहती हैं.

picture credit: @nysadevganx

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement