Advertisement

बॉलीवुड

पवित्र बंधन में बंधी 'इक ओंकार' सिंगर, पहाड़ों में पति संग लिए सात फेरे

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड जगत से एक और खुशी की खबर आई है. सिंगर आकांक्षा भंडारी पवित्र बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी रचा ली है. 

 

 (Photo: Instagram @akankshabmusic)

  • 2/8

आकांक्षा पति संग खुशी से खिलखिलाती दिखाई दीं. इस लैविश शादी की तस्वीरें उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. जहां वो बला की खूबसूरत लगीं. 

(Photo: Instagram @akankshabmusic)

  • 3/8

आकांक्षा ऑरेंज कलर के लहंगे में दुल्हन बनीं नजर आईं. इसके साथ उन्होंने बालों को वेवी स्टाइल में खुला रखा था. लाल चूड़े और मोतियों वाले कलीरे से उन्होंने लुक कम्प्लीट किया. 

 

(Photo: Instagram @akankshabmusic)

Advertisement
  • 4/8

वहीं आकांक्षा के दूल्हे ने भी उन्हें कॉम्प्लिमेंट करते हुए सफेद शेरवानी पहनी थी. कपल इसके साथ पीच कलर के फूलों की वरमाला मैच की थी. दोनों साथ में बेहद सुंदर लगे. 

(Photo: Instagram @akankshabmusic)

  • 5/8

आकांक्षा ने डेस्टिनेशन वेडिंग की है. उन्होंने पहाड़ों में पति संग सात फेरे लिए. कैप्शन में उन्होंने बताया कि- उन्हें 6 साल गाने लिखते हुए हो गए, लेकिन वो अपनी जिंदगी की कहानी जिंदगीभर लिखेंगी.

(Photo: Instagram @akankshabmusic)

  • 6/8

आकांक्षा तस्वीरों में पति मानव संग रोमांटिक होती दिखाई दीं. पति ने भी उनके माथे पर किस कर अपने प्यार का इजहार किया. इस शादी में परिवार और करीबी संग सिर्फ खास दोस्त ही शामिल हुए.

(Photo: Instagram @akankshabmusic)

Advertisement
  • 7/8

आकांक्षा ने म्यूजिशियन मानव से शादी की है. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अक्सर कपल साथ में अकाउस्टिक वीडियोज पोस्ट करते हैं. दोनों का कम्बाइन यूट्यूब चैनल भी है.

(Photo: Instagram @akankshabmusic)

  • 8/8

बात करें, आकांक्षा के वर्कफ्रंट की तो, वो फुकरे रिटर्न्स फिल्म के लिए पे गया फैलारा समेत दिल पतंग, इक ओंकार, तेरे लिए, ख्वाब जैसे कई गाने गा चुकी हैं. वहीं वो आतिफ असलम संग भी कोलैबोरेट कर चुकी हैं, जिसे वो अपनी सबसे बड़ी अचीवमेंट बताती हैं.

(Photo: Instagram @akankshabmusic

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement