Advertisement

बॉलीवुड

पुलिस के टॉर्चर से परेशान हुईं गहना वशिष्ठ, बोलीं 'लानत है मेरी जिंदगी पर, मर जाना चाहिए मुझे'

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • 1/10

पोर्नोग्राफी केस में नाम आने के बाद से एक्ट्रेस गहना वश‍िष्ठ कई बार सफाई पेश कर चुकी हैं. उन्होंने राज कुंद्रा का पक्ष लेते हुए कहा है कि वे एरॉट‍िक कंटेंट बनाते हैं ना कि पोर्न कंटेंट. इस मामले को लेकर गहना से पूछताछ भी हो चुकी है. हाल ही में उन्होंने अपने फटे कपड़ों को दिखाते हुए इसे पुलिस की करतूत बताई थी. अब लगता है गहना पुलिस-कोर्ट-कचहरी से परेशान हो चुकी हैं. उन्होंने एक डिप्रेस‍िंग नोट साझा कर अपनी परेशानी साझा की है. 

  • 2/10

गहना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी परेशानी बताई है. वे लिखती हैं- मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है, समझ नहीं आता कि मैं जी ही क्यों रही हूं. लानत है मेरी जिंदगी पर...मर जाना चाह‍िए मुझे तो. 

  • 3/10

आगे उन्होंने लोगों ने मौत के आसान तरीकों का सुझााव मांगते हुए लिखा 'प्लीज मुझे मरने का बेहतर तरीका बताएं, मेरा सिर फट जाएगा ये टॉर्चर से...ये मनहुसियत भरी जिंदगी नहीं चाह‍िए अब'. 

Advertisement
  • 4/10

इससे पहले गहना ने जो पोस्ट शेयर किया था उसमें उन्होंने अपने फटे कपड़े दिखाते हुए बताया था कि उनकी ये हालत पुलिस ने की है. गहना ने लिखा 'पुलिस वालों ने ये दुर्दशा कर दी है मेरी, सारे अकाउंट फ्रीज, पैसे नहीं, घर जा नहीं सकती नहीं तो पुलिस अरेस्ट कर लेगी, मोबाइल लैपटॉप सब ले लिया है.'
 

  • 5/10

'लास्ट टाइम जमानत के लिए कार गिरवी रखवा दी थी, कुछ अनजान लोगों के साथ रुकी हुई हूं. एक घर में अनजान लोगों ने कब्जा कर लिया है, वकील की फीस किसी से मांग कर दी है...और इससे ज्यादा क्या करूंगी #mumbaipolice इससे ज्यादा क्या किसी का बिगाड़ पाओगे.'

  • 6/10

'और फिर भी आप लोगों की आत्मा नहीं भरी है तो बनाते रहो झूठा केस...देखना एक दिन सब सामने आ जाएगा...जिन लड़क‍ियों को आप लोगों ने मेरे खिलाफ खड़ा किया है...पैसों का लालच देकर कोई ना कोई सब सच लाएगा.'
 

Advertisement
  • 7/10

'मेरे मोबाइल में सब कुछ है बस तुम लोगों ने सब सीज कर लिया है...कोई नहीं आज मेरा बुरा वक्त चल रहा है तुम्हारा भी समय आएगा. कर लो जितना करना है, मैं हारूंगी नहीं.' 
 

  • 8/10

दो दिन पहले गहना ने इस पोस्ट में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने ये भी कहा था कि वे यह जंग लड़ती रहेंगी. पर अब उनके लेटेस्ट पोस्ट से लगता है गहना लड़ाई लड़ते लड़ते थक चुकी हैं. 

  • 9/10

बता दें गहना वश‍िष्ठ पहले से एक केस में जेल की चारदीवारी में पांच महीने बीता चुकी हैं. जमानत मिलने के बाद राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में उनका नाम दोबारा आया. पुलिस ने पूछताछ पर उन्होंने खुद को बेकसूर बताया था. 

Advertisement
  • 10/10

हालांकि गहना के सिर से अभी गिरफ्तारी के बादल छंटे नहीं हैं. वे इस केस की अहम कड़ी और राजदार हैं. उन्होंने हॉटशॉट और व्हाट्सऐप ग्रुप के मैसेजेज के बारे में बताया था. उनका कहना है कि वे एरॉट‍िक कंटेंट बनाते हैं जिसके लिए किसी को ना उकसाया जाता है ना किसी मह‍िला के साथ जबरदस्ती की जाती है. 

Photos: @gehanavasisth_official

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement