Advertisement

बॉलीवुड

प्रेग्नेंट हैं स्लमडॉग मिलियनेयर फेम फ्रीडा पिंटो, मंगेतर संग फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • 1/10

फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर से लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस फ्रीडा पिंडो ने गुडन्यूज शेयर की है. फ्रीडा प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने अपना बेबी बंप दिखाते हुए ये गुडन्यूज फैंस के साथ साझा की है. फ्रीडा के साथ फोटो में उनके मंगेतर कोरी ट्रान भी नजर आ रहे हैं. 

  • 2/10

फोटोज शेयर करते हुए फ्रीडा ने कैप्शन में लिखा- बेबी ट्रान, आने वाला है. फ्रीडा के गुडन्यूज शेयर करते ही उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है. फैंस समेत सेलेब्स सभी एक्ट्रेस को प्रेग्नेंट होने पर बधाई दे रहे हैं. 

  • 3/10


फ्रीडा की फोटो पर कमेंट करते हुए मृणाल ठाकुर ने लिखा- मैं सच में चिल्ला रही हूं और डांस कर रही हूं. दूसरे कमेंट बॉक्स में मृणाल ने लिखा- हे भगवान फ्रीडा और कोरी बधाई हो. तुम लोग. नरगिस फाखरी, लीजा रे, डब्बू रतनानी समेत कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स ने फ्रीडा को बधाई दी है. 

Advertisement
  • 4/10

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फ्रीडा ने दो तस्वीरें साझा की हैं. ब्लैक कलर के मल्टीप्रिंट गाउन में फ्रीडा स्टनिंग लग रही हैं. वहीं उनके मंगेतर बेबी बंप पर हाथ लगाए पोज दे रहे हैं. कपल साथ में परफेक्ट नजर आ रहा है. फोटो देख अंदाजा होता है कि वे कितने खुश हैं.
 

  • 5/10


दूसरी तस्वीर में फ्रीडा और कोरी एक-दूसरे की आंखों में आंखें डालकर पोज दे रहे हैं. फ्रीडा और कोरी की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. वे काफी समय से साथ हैं. फ्रीडा इंस्टा पर कोरी संग तस्वीरें शेयर कर अपने प्यार का इजहार करती रहती हैं.

  • 6/10


फ्रीडा और कोरी ने साल 2019 नवंबर में सगाई की थी. अपनी एंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए फ्रीडा ने कोरी संग कई तस्वीरें शेयर कर ये गुडन्यूज दी थी. फ्रीडा ने लंबा चौड़ा इमोशनल नोट लिखा था. कपल ने साल 2017 से डेट करना शुरू किया था. 
 

Advertisement
  • 7/10


कोरी ट्रान एक एडवेंचर फोटोग्राफर हैं. सोशल मीडिया पर कपल अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करता रहता है. दोनों के शादी करने की भी खबरें आती रहती हैं. फ्रीडा कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं. वे बॉलीवुड में कम ही नजर आती हैं.

  • 8/10


फ्रीडा से पहले एक्ट्रेस देव पटेल के साथ रिलेशनशिप में थीं. देव पटेल और फ्रीडा पिंटो ने फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में साथ काम किया था. दोनों का रिश्ता 6 साल तक चला था. फिर 2014 में उनका ब्रेकअप हो गया था. 

  • 9/10

फ्रीडा ने फिल्मों में आने से पहले टीवी पर काम किया है. उनकी पहली फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर थी. इसमें उन्होंने लतिका का रोल प्ले किया था. मूवी को डैनी बोयेल ने बनाया था. फ्रीडा पिंटो को इस फिल्म से बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही जगहों पर पॉपुलैरिटी मिली. 

Advertisement
  • 10/10

PHOTOS: Freida Pinto INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement