Advertisement

बॉलीवुड

'क्वीन-क्वीन बुलाकर बेड़ा गर्क कर दिया', कुब्रा ने कसा कंगना पर तंज!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • 1/8

रिहाना के ट्वीट के बाद कंगना रनौत ने काफी तीखा हमला किया था. एक तरफ उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आंतकवादी बता दिया, वहीं रिहाना पर भी देश बेचने से आरोप मढ़ दिया.

  • 2/8

ट्वीट में कंगना ने लिखा- इसके बारे में कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं हैं बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को बांटना चाह रहे हैं. ताकि चीन जैसे देश हमारे राष्ट्र पर कब्जा जमा ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दें. तुम शांत बैठो बेवकूफ. हम लोग तुम्हारे जैसे बेवकूफ नहीं हैं जो अपने देश को बेच दें. 

  • 3/8

अब कंगना ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया,लेकिन कुछ सेलेब्स को एक्ट्रेस की इस तल्ख टिप्पणी से परेशानी है. इस लिस्ट में एक्ट्रेस कुब्रा सैत का नाम भी जोड़ा जा सकता है.

Advertisement
  • 4/8

किसान आंदोनल का समर्थन करने वालीं कुब्रा सैत ने बिना कंगना का नाम लिए उन पर तंज कसा है. उन्होंने एक्ट्रेस को 'क्वीन' कहकर संबोधित किया है.
 

  • 5/8

कुब्रा ने लिखा है- 'क्वीन-क्वीन बुलाकर बेड़ा गर्क कर दिया. अब क्योंकि कंगना ने ही साल 2013 में क्वीन फिल्म में काम किया था, ऐसे में इस ट्वीट को एक्ट्रेस के खिलाफ ही माना जा रहा है.

  • 6/8

वैसे ये पहली बार नहीं है जब कुब्रा ने कंगना पर हमला बोला हो. जब कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, उस समय भी कुब्रा ने जोरदार हमला बोला था. तब एक्ट्रेस ने सवाल पूछा था कि क्या ये सुरक्षा उनके टैक्स के रूप में जमा किए गए पैसौं से दी गई है.

Advertisement
  • 7/8

अब उस समय कंगना की बहन ने जवाब देकर कुब्रा को चुप करवा दिया था, लेकिन एक्ट्रेस का लगातार कंगना पर हमला जारी है. उनके हर विवादित ट्वीट पर कुब्रा का रिएक्शन देखने को मिल जाता है.
 

 

  • 8/8

पॉपस्टार रिहाना ने किसान आंदोलन पर जब से ट्वीट किया है, बॉलीवुड सेलेब्स के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है. रिहाना ने तो किसान आंदोलन पर चर्चा की बात कही थी, लेकिन अब एक दूसरे पर निजी हमले होते दिख रहे हैं.
 

Photo Credit- Kubra and Kangana Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement