Advertisement

बॉलीवुड

मोनोकनी में दिशा पाटनी ने शेयर की ग्लैमरस फोटो, इस वजह से हो गईं ट्रोल

aajtak.in
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST
  • 1/8

दिशा पाटनी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. कभी अपने वर्कआउट सेशंस को लेकर तो कभी अपने रिलेशनश‍िप को लेकर. एक बार फिर दिशा सोशल मीड‍िया पर अपनी एक तस्वीर की वजह से छाई हुई हैं. उन्होंने येलो मोनोकनी में अपनी एक फोटो शेयर की है, लेक‍िन तस्वीर साफ नहीं होने की वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है. 
 

  • 2/8

फोटो में दिशा रेत पर येलो मोनोकनी पहने पोज देती नजर आ रही हैं. उनके पीछे हरे पौधे हैं. इस फोटो के साथ दिशा ने वैसे तो कोई कैप्शन नहीं दिया पर मजाक‍िया अंदाज में जिराफ की इमोजी जरूर डाली है. 
 

  • 3/8

दिशा की यह फोटो जरा धुंधली है. फोटो क्वाल‍िटी पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है. किसी ने कहा क‍ि अच्छा फोन इस्तेमाल करते, तो किसी ने उन्हें फोन चेंज करने की सलाह दे डाली है. 
 

Advertisement
  • 4/8

एक यूजर ने कहा- सस्ते फोन से फोटो खींची है. वहीं कुछ और यूजर्स ने भी दिशा की इस फोटो को अच्छा मगर खराब क्वाल‍िटी की बताई. कुछ लोगों ने दिशा की तारीफ भी की है. 
 

  • 5/8

हाल ही में दिशा ने टाइगर श्रॉफ के गाने पर परफॉर्म करते एक वीड‍ियो शेयर की थी. इस वीड‍ियो में दिशा गाने के साथ लिप सिंक करती नजर आईं. फैंस के बीच यह वीड‍ियो काफी वायरल हो रहा था. 
 

  • 6/8

मालूम हो कि दिशा ने जिस गाने पर डांस किया वह टाइगर श्रॉफ का पहला म्यूजिक वीड‍ियो है. इसमें टाइगर ने परफॉर्म तो किया ही है, साथ ही गाना भी गाया है. इसी गाने को दिशा ने यूज किया. 
 

Advertisement
  • 7/8

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पिछली बार फिल्म भारत में सलमान खान के साथ नजर आईं थी. इसमें सलमान के साथ उनके डांस नंबर ने काफी पॉपुलैरिटी हास‍िल की थी. 
 

  • 8/8

उनकी अपकमिंग फिल्मों में राधे: योर मोस्ट वान्टेड भाई है. इसमें दिशा एक बार फिर सलमान खान के साथ काम कर रही हैं. फिल्म में रणदीप हुड्डा भी हैं. डायरेक्टर प्रभु देवा फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement