Advertisement

बॉलीवुड

7 साल की उम्र में शुरू की एक्ट‍िंग, ब‍िग बॉस की यंगेस्ट कंटेस्टेंट रह चुकी हैं द‍िगांगना

aajtak.in
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • 1/8

सीरियल 'वीर की अरदास वीरा' फेम दिगांगना सूर्यवंशी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने सीर‍ियल में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ी है. आज 15 अक्टूबर को उनके बर्थडे पर जानें दिगांगना सूर्यवंशी के बारे में दिलचस्प बातें. 
 

  • 2/8

दिगांगना का जन्म 15 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ था. मुंबई में ही उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई. पढ़ने के दौरान ही दिगांगना ने चाइल्ड आर्ट‍िस्ट के तौर पर फिल्मों में एक्ट‍िंग करना शुरू कर दिया था.  
 

  • 3/8

उन्होंने सात साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्ट‍िस्ट टीवी सीरीज 'क्या हादसा क्या हकीकत' से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने सपोर्ट‍िंग रोल्स में सीरियल 'कृष्णा अर्जुन' और 'शकुंतला' समेत कई अन्य शोज में अपने अभ‍िनय को तराशा. 
 

Advertisement
  • 4/8

2013 में स्टार प्लस के शो वीर की अरदास वीरा में दिगांगना ने लीड रोल निभाया. इस किरदार के लिए उन्हें लोगों ने सराहा और वे घर-घर में पहचानी जाने लगीं. उन्होंने बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 1 और सीजन 2 में भी हिस्सा लिया था जहां वे क्रमश: मुंबई वॉर‍ियर्स और मुंबई टाइगर्स के लिए खेलती नजर आईं.
 

  • 5/8

2015 में दिगांगना ने बिग बॉस 9 में बतौर कंटेस्टेंट पार्ट‍िस‍िपेट किया. वह बिग बॉस में आने वाली अब तक की सबसे यंगेस्ट कंटेस्टेंट रही हैं. उस वक्त दिगांगना महज 17 साल की थीं. वैसे दिगांगना से पहले सारा खान बिग बॉस की यंगेस्ट कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. 
 

  • 6/8

फिल्मों की बात करें तो दिगांगना ने 2018 में फ्राई डे फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. इसके बाद 'जलेबी' में भी उन्होंने अनु का किरदार निभाया था. हिंदी के अलावा वे साउथ फिल्मों में भी सक्रिय हैं. उन्होंने गोविंदा के साथ रंगीला राजा नाम की फिल्म में लीड कैरेक्टर प्ले किया था. हालांकि यह फिल्म कब आई और कब गई इसका पता ही नहीं चला. 
 

Advertisement
  • 7/8

दिगांगना फिल्मों के अलावा म्यूजिक वीड‍ियोज में भी बहुत एक्ट‍िव हैं. हाल ही में उन्होंने कोरियोग्राफर टेरेन्स लुईस के साथ एक म्यूजिक वीड‍ियो किया था. इस वीड‍ियो को दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स  मिला. वीड‍ियो में टेरेन्स के साथ उनकी केमिस्ट्री को सराहा गया.
 

  • 8/8

दिगांगना को पिछली बार 2019 में तमिल फिल्म 'धनुषु राश‍ि नेयरगले' में देखा गया था. उनकी आने वाली फिल्मों में वलयम और सीटीमार शामिल है. चर्चा यह भी है कि दिगांगना, दिशा पटानी के साथ फिल्म के टीना में नजर आएंगी.  
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement