Advertisement

बॉलीवुड

जेपी दत्ता की बेटी निधि ने फिल्म निर्माता बिनॉय गांधी संग लिए सात फेरे, जयपुर में हुआ राजसी ब्याह

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर जेपी दत्ता के घर खुश‍ियों का माहौल है. जेपी दत्ता की बेटी निध‍ि दत्ता फिल्म निर्माता बिनॉय गांधी संग सात फेरे ले चुकी हैं. उनकी शादी जयपुर में 7 मार्च को बड़े ही धूमधाम से हुई. बिनॉय गांधी ने अपनी वेड‍िंग की फोटोज और वीड‍ियोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं. वहीं इस बीच शादी से पहले उनके संगीत सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आई हैं. न‍िध‍ि और बिनॉय के संगीत सेरेमनी की फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं.

फोटो क्रेड‍िट- @nidhidutta_official  

  • 2/9

संगीत सेरेमनी की तस्वीरों में न्यूलीवेड ब्राइड निध‍ि दत्ता बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं बिनॉय गांधी भी कम हैंडसम नहीं लग रहे हैं. जहां निध‍ि ने संगीत सेरेमनी के लिए गोल्डन आउटफिट चुना तो वहीं बिनॉय ब्लैक एंब्रॉयडर्ड शेरवानी में जंच रहे हैं. 

फोटो क्रेड‍िट- @arjunrampal_official 

  • 3/9

जयपुर में हुई निध‍ि और बिनॉय की शादी पूरे राजसी ठाट-बाट के साथ हुई. उनकी शादी के लिए जयपुर के रामबाग पैलेस को चुना गया था. इसकी तस्वीरें भी बिनॉय ने साझा की है. 

फोटो क्रेड‍िट- @nidhidutta_official  

Advertisement
  • 4/9

मंडप से लेकर लॉन एर‍िया सभी पारंपर‍िक तरीके से डेकोरेट नजर आए. लाइट्स के अलावा डेकोरेशन में दीप के इस्तेमाल ने चार चांद लगाया. फोटोज देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि निध‍ि और बिनॉय की शादी बेहद ग्रैंड रही.

फोटो क्रेड‍िट- @binoygandhi 

  • 5/9

न‍िध‍ि और बिनॉय के इस तीन दिन के वेड‍िंग सेल‍िब्रेशन में कई जाने-माने हस्त‍ियों ने भी श‍िरकत की. रिपोर्ट है कि उनकी शादी में 200 मेहमान शामिल हुए थे. 

फोटो क्रेड‍िट- @nidhidutta_official  

  • 6/9

संगीत सेरेमनी की तस्वीरों को देखें तो इनमें अनु मल‍िक, सुनील शेट्टी, अर्जुन रामपाल, सोनू न‍िगम, आकृति कक्कड़, मनीष मल्होत्रा भी देखे जा सकते हैं. सभी सेलेब्र‍िट‍िज कपल को शुभकामनाएं देने पहुंचे. 

फोटो क्रेड‍िट- @binoygandhi 

Advertisement
  • 7/9

अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर इस न्यूलीवेड कपल की तस्वीर भी साझा की है. उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- 'अब ये पति-पत्नी बन गए हैं. बधाई हो, द दत्ता फैमिली और गांधी फैमिली. क्या शानदार शादी थी. इतने सारे खूबसूरत लम्हों से भरा हुआ. इतनी अच्छी खातिरदारी और मनोरंजन के लिए धन्यवाद. एक फेयरीटेल जोड़ी और कमाल का खाना. ये दिन हमेशा याद रहेंगे. फिर से धन्यवाद. आप सभी को प्यार. इस नई जोड़ी को खुश‍ियों का आशीर्वाद दें'. 

फोटो क्रेड‍िट- @arjunrampal_official 

  • 8/9

शादी में अर्जुन, गैब्र‍िएला डिमिट्र‍िएड्स और बेटे संग पहुंचे थे. ऑफ-व्हाइट फ्लावर प्र‍िंटेड शेरवानी में अर्जुन कमाल के लग रहे हैं. वहीं गैब्र‍िएला ने गोल्डन एंब्रॉयडरी वाला ग्रे लहंगा पहना है. अर्जुन ने अपने बेटे के साथ शादी में मस्ती करते हुए भी फोटोज शेयर की हैं.    

  • 9/9

अर्जुन के इस पोस्ट से यह साफ है कि जेपी दत्ता ने अपनी बेटी की शादी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. संगीत सेरेमनी से शादी तक, सभी फंक्शंस को लैव‍िश और यादगार रखा. मेहमानों का भी पूरा ख्याल रखा. फिलहाल, निध‍ि दत्ता और बिनॉय गांधी की वेड‍िंग फोटोज आना बाकी है. 

फोटो क्रेड‍िट- @nidhidutta_official  

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement