बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला डेमेट्रिएड्स और तीनों बच्चों के साथ ट्रिप पर हैं. अर्जुन का बेटा आरिक और बेटियां माहिका और मायरा साथ में एंजॉय करते दिखे.
इस फोटो में अर्जुन रामपाल अपनी दोनों बेटियों को पैंपर करते दिख रहे हैं. अर्जुन अपनी दोनों बेटियों को गले से लगाए हुए हैं. तस्वीर में पिता-बेटी का बॉन्ड साफ नजर आता है.
अर्जुन की गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला ने इंस्टा पर वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर की है. इन तस्वीरों को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अर्जुन रामपाल फैमिली संग ट्रिप पर कितना एंजॉय कर रहे हैं.
वीडियो में ग्रैबिएला कैमरे पर दिखा रही है कि वे बारिश में कैसे एंजॉय कर रही हैं. अपने आसपास का खूबसूरत नजारा ग्रैबिएला दिखा रही हैं. आसपास की ग्रीनरी वीडियो में दिख रही है. वाकई ये नजारा बेहद मैजिकल है.
तस्वीर में ग्रैबिएला अपनी बेटे आरिक संग नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ग्रैबिएला ने कहा- little salt water always does the trick 💚 #timeout
ग्रैबिएला ने अपने वेकेशन की जगह का खुलासा नहीं किया है. मगर कमेंट्स में फैंस ने बताया है कि वो गोवा में वेकेशन पर हैं. ग्रैबिएला ने वेकेशन के खूबसूरत नजारों को दिखाते हुए तस्वीरें साझा की हैं.
ग्रैबिएला और अर्जुन रामपाल के डिनर डेट की भी तस्वीर सामने आई है. फोटो में दोनों काफी रोमांटिक लुक दे रहे हैं. वे एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं.
PHOTOS: Gabriella Demetriades INSTGRAM