Advertisement

बॉलीवुड

अनुष्का से प्रियंका तक, बीते साल करवा चौथ पर वायरल था इन एक्ट्रेसेज का लुक

aajtak.in
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • 1/9

करवा चौथ का व्रत इस साल 4 नवंबर को देशभर में मनाया जाएगा. बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के बीच भी करवा चौथ का व्रत शानदार तरीके से मनाया जाता है. हर साल एक्ट्रेसेज के करवा चौथ लुक्स सोशल मीड‍िया पर सुर्ख‍ियों में बने रहते हैं. आइए देखें पिछले साल करवा चौथ व्रत में प्र‍ियंका चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा के करवा चौथ सेलिब्रेशन की वायरल फोटोज. 
 

  • 2/9

करवा चौथ पर रवीना टंडन का लुक भी सामने आया था. उन्होंने घर की छत से चांद और अपने पति को देखने के बाद करवा चौथ का व्रत तोड़ा था. रवीना टंडन इससे पहले करवा चौथ की पूजा के लिए जुहू स्थित अनिल कपूर के घर पहुंची थीं.
 

  • 3/9

शिल्पा शेट्टी ने पिछले साल करवा चौथ के तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. उन्होंने राज कुंद्रा के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत खोला. शिल्पा ने चांद देखते हुए तस्वीरे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 
 

Advertisement
  • 4/9

पिछले साल बच्चन हाउस में करवा चौथ का व्रत धूमधाम से मनाया गया था. इस सेलिब्रेशन में जया बच्चन, श्वेता नंदा, ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनाली बेंद्रे समेत उनके अन्य करीबी शामिल हुए थे. 
 

  • 5/9

सोनाली ने भी पति गोल्डी बहल के साथ फोटो शेयर की थी. पिंक साड़ी में सोनाली सुंदर नजर आईं. 
 

  • 6/9

नुसरत जहां ने पिछले साल शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखा. उन्होंने पति निख‍िल जैन के साथ व्रत तोड़ते हुए तस्वीरें शेयर की थी. 
 

Advertisement
  • 7/9

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का पिंक साड़ी में लुक भी चर्चा में था. मीरा को उनके घर के बाहर स्पॉट प‍िंक साड़ी में स्पॉट किया गया था जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आईं. 
 

  • 8/9

पिछले साल क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की करवा चौथ की तस्वीर काफी वायरल हुई थी. लाल साड़ी में जहां अनुष्का चांद सी चमक रही थीं वहीं विराट भी ब्लैक आउटफिट में शानदार लग रहे थे. 
 

  • 9/9

पिछले साल प्र‍ियंका चोपड़ा का करवा चौथ का व्रत बेहद खास था. उन्होंने पति निक जोनस के साथ इसे शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया था. लाल साड़ी पहने प्र‍ियंका ने निक के साथ कैंड‍िड फोटोज भी शेयर किए थे. 
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement